Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर?

Advertiesment
हमें फॉलो करें आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर?

समय ताम्रकर

, गुरुवार, 1 दिसंबर 2022 (12:05 IST)
वर्तमान दौर में आयुष्मान खुराना उस कलाकार का नाम है जिसकी फिल्मों से अनोखा विषय और 'कुछ हटके' की हम उम्मीद कर सकते हैं। लीक से हटकर आयुष्मान ने फिल्में की और बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की। ऐसा कम ही होता है। वे कलाकार होकर स्टार का मजा लेने लगे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में गुलाबा सिताबो, चंडीगढ़ करे आशिकी, अनेक, डॉक्टर जी जैसी फिल्में आईं जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। इनके विषय अलग थे, लेकिन दर्शकों को रिझा नहीं पाए। अचानक आयुष्मान बॉक्स ऑफिस पर असुरक्षित सितारे हो गए। ऐसा नहीं है कि यह केवल आयुष्मान के साथ ही हुआ है। बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे इन दिनों रफ पैच से गुजर रहे हैं। आयुष्मान ने भी इन फिल्मों में प्रयोग करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई। 
 
2 दिसम्बर को आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' रिलीज हो रही है। पहली बार वे लार्जर देन लाइफ किरदार निभा रहे हैं। यह एक ऐसे स्टार की कहानी है जो मुसीबत में फंस जाता है। फिल्म के ट्रेलर से एक बार फिर उम्मीद तो जागती है, लेकिन ये ट्रेलर आयुष्मान के फैंस के बीच खास हलचल नहीं मचा पाया है। फिल्म का जो प्रचार किया गया है उससे दर्शक बिलकुल प्रभावित नहीं हुए हैं। जो माहौल इस फिल्म को लेकर अब तक बना है उसे देख लग रहा है कि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सफर करना मुश्किल होगा। 
 
फिल्म अच्छी हो सकती है, लेकिन ये बात तय है कि फिल्म की ओपनिंग खास नहीं होगी और यह बात सभी जानते हैं कि आज के दौर में ओपनिंग तगड़ी लगना कितनी बड़ी बात है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'लाइगर' की फंडिंग को लेकर ईडी ने विजय देवरकोंडा से की घंटों पूछताछ, एक्टर बोले- यह एक एक्सपीरियंस है...