Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेबदुनिया बॉलीवुड सर्वेक्षण 2014 : पीके बेस्ट, हमशकल्स घटिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेबदुनिया
, सोमवार, 19 जनवरी 2015 (14:11 IST)
वेबदुनिया बॉलीवुड सर्वेक्षण 2014 में आमिर खान अभिनीत पीके का दबदबा रहा। यह फिल्म 2014 की सबसे सफल फिल्म रही और फिल्म समीक्षकों को भी पसंद आई। सर्वेक्षण में भी लोगों की यह पहली पसंद रही। अन्य फिल्मों से यह कितनी आगे रही यह बात इसी से स्पष्ट हो जाती है कि दूसरे नंबर पर रही किक को 12.94 प्रतिशत वोट मिले जबकि पहले स्थान पर रही पीके को 57.04 प्रतिशत। एकतरफा बाजी इस फिल्म ने मारी और तमाम विरोध के बावजूद लोगों की पसंद नंबर वन रही। सलमान की किक ने दूसरा नंबर हासिल कर सलमान के दबदबे को जाहिर किया। 
तीन से दस स्थान तक रहने वाली फिल्मों को दस प्रतिशत से भी कम वोट मिले। तीसरा स्थान प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मैरीकॉम का रहा। इस फिल्म को 8.02 प्रतिशत वोट मिले। नायिका प्रधान फिल्म का तीसरा स्थान हासिल करना सम्मानजनक बात है और नायक प्रधान फिल्मों का दबदबा यह तोड़ती है।
 
चौथा स्थान रितिक रोशन की बहुचर्चित और महंगी फिल्म बैंग बैंग (5.19 प्रतिशत) को मिला। हैप्पी न्यू ईयर पांचवां स्थान (4.91 प्रतिशत) स्थान हासिल करने में सफल रही। कंगना रनौट की क्वीन 4.04 प्रतिशत वोट के साथ छठे, 3.71 प्रतिशत वोट्स के सहारे हैदर सातवें और 2.29 प्रतिशत वोट्स हासिल कर मर्दानी आठवें स्थान पर रही। नौवां स्थान संयुक्त रूप से हाईवे और रंगरसिया को मिला। दोनों ही फिल्मों को 0.93 प्रतिशत वोट्स मिले।
अगले पेज पर साल की 10 घटिया फिल्में 
वेबदुनिया
 
 
वेबदुनिया

साल भर ऐसी फिल्मों का भी प्रदर्शन होता रहा जिन्हें देख दर्शक हैरत में पड़ गए कि इन्हें क्यों बनाया गया है। साजिद खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'हमशकल्स' को फिल्म समीक्षकों ने बुरी तरह नकार दिया और सर्वेक्षण में भी लोगों ने इसे वर्ष की सबसे घटिया फिल्म करार दिया। 42.60 प्रतिशत लोगों ने माना कि यह फिल्म 2014 की सबसे घटिया फिल्म है। 
 
शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर को 22.23 प्रतिशत लोगों ने इसे वर्ष की दूसरी सबसे घटिया फिल्म करार दिया। किंग खान के लिए यह जोरदार झटका है। 
 
रेखा की वापसी वाली फिल्म न केवल बुरी तरह फ्लॉप रही बल्कि घटिया फिल्मों की सूची में 8.96‍ प्रतिशत वोट्स हासिल कर तीसरे नंबर पर रही। अपने आपको शो-मैन कहे जाने वाले सुभाष घई की फिल्मों को अस्सी और नब्बे के दशक में खूब पसंद किया गया, लेकिन युवा पीढ़ी को उनकी फिल्में पसंद नहीं आती। उनके द्वारा बनाई गई 'कांची' (6.94 प्रतिशत) वर्ष की चौथी घटिया फिल्म चुनी गई। 
 
अजय देवगन की एक्शन जैक्सन को देख लोगों ने सिर पीट लिया कि आखिर में इस मूवी ने अजय ने ऐसा क्या देखा कि साइन कर ली। यह फिल्म 5.02 प्रतिशत वोट्स हासिल कर पांचवे स्थान पर रही। 
 
सलमान खान की किक को नापसंद करने वालों की संख्या भी अच्‍छी खासी थी। इस फिल्म को 4.04 प्रतिशत लोगों वर्ष की सबसे घटिया फिल्म माना और इस लिस्ट में इसे छठा स्थान मिला। 
 
एंटरटेनमेंट (3.06 प्रतिशत), यारियां (2.57 प्रतिशत), जय हो (2.35 प्रतिशत) और बैंग बैंग (2.24 प्रतिशत) क्रमश: सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर रही। 
वेबदुनिया

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi