तय होगी राष्ट्रीय राजनीति की दिशा: स्वराज

Webdunia
ND
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज का कहना है कि इंदौर में हो रहे भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन से भाजपा को एक नई दिशा मिलेगी। भाजपा मजबूत होकर उभरेगी। विपक्ष के नेता के तौर पर इंदौर अधिवेशन को लेकर स्वराज इसलिए भी उत्साहित हैं क्योंकि अधिवेशन उस राज्य में हो रहा है जहाँ से वे लोकसभा में सांसद हैं।

वे कहती हैं कि मध्यप्रदेश से सांसद के रूप में वे पहले भी राज्य संबंधी मुद्दों को उठाती थीं और अब नेता विपक्ष के तौर पर जब मुद्दों को उठाऊँगी तो निश्चित रूप से सरकार भी अधिक गंभीरता से लेगी। भविष्य के लिए भाजपा खुद को नए सिरे से खड़ा कर रही है। संसद और विधानसभा में महिलाओं को अधिक हिस्सेदारी मिले, साथ ही संगठन में भी उन्हें पर्याप्त मात्रा में प्रतिनिधित्व मिले इसे लेकर भाजपा गंभीर है।

इंदौर की बैठक में हम राष्ट्रीय मुद्दों पर विपक्ष की रणनीति को कैसे और धारदार बनाएँ इसको लेकर भी गहन विचार-विमर्श होगा। देश में महँगाई व राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कई सवाल हैं। आतंकवाद भी हमारे लिए गंभीर समस्या बना हुआ है। इन सभी मुद्दों पर भाजपा संसद के भीतर और बाहर यूपीए सरकार को घेरेगी। महँगाई को लेकर भाजपा संसद पर प्रदर्शन करेगी। बकौल स्वराज इंदौर में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन ऐसे समय पर हो रहा है जबकि महँगाई, आतंकवाद और पृथक नए राज्यों के निर्माण के मुद्दे पर भी यूपीए सरकार में भारी अंतर्विरोध दिखाई दे रहा है।

बकौल स्वराज ऐसे में देशभर के भाजपा नेता और प्रमुख कार्यकर्ता जब इंदौर में जुटेंगे तो निश्चित रूप से पार्टी इन मुद्दों को लेकर यूपीए सरकार को घेरने के लिए अपनी रणनीति तय करेगी, लेकिन देश में भाजपा ही कांग्रेस का विकल्प है। नौ राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। संसद में प्रमुख विपक्षी दल है। कई बड़े राज्यों में भी भाजपा मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही है। भाजपा जहाँ सत्ता में है वहाँ जनता के विकास को प्राथमिकता देगी और विपक्ष के तौर पर सकारात्मक भूमिका निभाएगी।

हम विरोध के लिए सिर्फ विरोध नहीं करेंगे लेकिन गलत काम के लिए सरकार को छोड़ेंगे भी नहीं। अटलजी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं तो आडवाणीजी मार्गदर्शक। इंदौर से नितिन गडकरी के नेतृत्व में भाजपा और मजबूत होकर उभरेगी।
( जैसा उन्होंने मनोज वर्मा को बताया)

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट का फैसला करेगा मंत्री विजय शाह के भाग्य का फैसला, बोले मुख्यमंत्री, न्यायालय जो निर्णय करेगी सरकार उसके साथ

कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 2 ऑपरेशनों में 6 आतंकी ढेर

मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर राजभवन के बाहर धरने पर कांग्रेस विधायक, सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई आज

LIVE : भुज में बोले रक्षामंत्री राजनाथ, ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को रात में दिन का उजाला दिखाया

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!