Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बजाज ने लॉन्च किए Pulsar 250 के ऑल-ब्लैक मॉडल, पहली बार मिलेगी ये तकनीक

हमें फॉलो करें बजाज ने लॉन्च किए Pulsar 250 के ऑल-ब्लैक मॉडल, पहली बार मिलेगी ये तकनीक
, सोमवार, 27 जून 2022 (11:48 IST)
बजाज ऑटो ने अपने पल्सर 250 मॉडल के 'ऑल-ब्लैक' मॉडल को डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ लांच कर दिया है। यह तकनीक पहली बार बाइक में दी जा रही है। कंपनी के मुताबिक दिल्ली में पल्सर एन250 (नेकेड स्ट्रीटफाइटर) और पल्सर एफ250 (सेमी फेयर स्ट्रीट रेसर) की शोरूम कीमत करीब 1.50 लाख रुपए है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि इस मॉडल का सिंगल-चैनल एबीएस संस्करण पहले से मौजूद रंगों में बिकता रहेगा।
 
कंपनी ने यह भी कहा कि वह इस मॉडल के बाजार में आने के छह महीने के अंदर ही 10,000 इकाइयों की आपूर्ति कर चुकी है। यह बीएस-6 मानक लागू होने के बाद 250-सीसी खंड की किसी भी मोटरसाइकिल के लिए एक उपलब्धि है।
 
बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल कारोबार प्रमुख सारंग कनाडे ने कहा कि बजाज पल्सर 250 सीसी खंड को देश भर में ग्राहकों से 'जबरदस्त' प्रतिक्रिया मिली है। हम उन्हें अपने नए पेश किए गए ऑल-ब्लैक डुअल-चैनल एबीएस संस्करण के साथ आकर्षित करना जारी रखेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra Crisis : मुखपत्र 'सामना' के जरिए शिंदे कैंप पर बरसी शिवसेना, बागियों को कहा 'नचनिया'