बिहार में चुनाव का शंखनाद, 3 चरणों में 243 सीटों पर होंगे चुनाव

Webdunia
शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (13:58 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2020) की 243 सीटों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। इस समय राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू-भाजपा की सरकार है।

ALSO READ: कोरोना काल में इस तरह होंगे चुनाव, चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइंस
मुख्‍य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव परिणामों की घोषणा 10 नवंबर को होगी।
 
बिहार चुनाव पर कोरोनावायरस काल का स्पष्ट प्रभाव नजर आएगा। सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सैनेटाइजर, मास्क के साथ ही कोरोना से जुड़े सभी उपायों पर जोर रहेगा। इसके लिए चुनाव के दौरान 6 लाख पीपीई किट्‍स और 6 लाख फेस शील्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। एक बूथ पर अधिकतम 1000 मतदाता वोट डाल सकेंगे। कोरोना संक्रमित मतदाताओं को भी वोट डालने का मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें सबसे अंत में वोट डालने का अवसर मिलेगा। 
 
मुख्‍य चुनाव ने कहा कि चुनाव नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार है। हालांकि 70 से अधिक देशों में चुनाव टाले जा चुके हैं। भारत में भी कोरोना काल में यह पहला चुनाव है। यहां चुनाव टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, लेकिन शीर्ष अदालत ने चुनाव पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। अदालत ने कहा कि चुनाव आयोग इस संबंध में निर्णय लेने में सक्षम है। 
 
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार है। वर्तमान विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) 80 सीटों के साथ सबसे बड़ा दल है। इसके अलावा जदयू 71, भाजपा 53, कांग्रेस 27, लोजपा 2, अन्य के पास 10 सीटें हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

अगला लेख
More