Live Updates : बिहार में 3 चरणों में होगा विधानसभा चुनाव, मतगणना 10 नवंबर को

Webdunia
शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (13:28 IST)
नई दिल्ली। शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव (bihar assembly election 2020) की 243 सीटों के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इस समय राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू-भाजपा की सरकार है। बिहार में चुनाव तीन चरणों में होगा। 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 10 नवंबर को मतगणना होगी। 
 
 

01:09 PM, 25th Sep
  • पहला चरण : 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान
  • दूसरा चरण : 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान।
  • तीसरा चरण : 7 नवंबर को 78 सीटों पर चुनाव।
  • 10 नवंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा होगी। 

12:59 PM, 25th Sep
-चुनाव में नोडल हेल्थ ऑफिसर को भी इसमें शामिल करना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो पाए कि सभी जिलों में कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है।
-नामांकन में दो से ज्यादा गाड़ियों के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। 
-रोड शो में सिर्फ 5 गाड़ियों का इस्तेमाल हो सकेगा। 
-सिक्योरिटी डिपॉजिट ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा। 
-नामांकन के लिए सिर्फ 2 लोग रहेंगे। हर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। 
-कोरोना की वजह से चुनाव आयोग ने विज्ञान भवन में चुनाव की घोषणा का फैसला किया है, क्योंकि विज्ञान भवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकता है। 

12:55 PM, 25th Sep
-वोटरों के लिए एक बार उपयोग में लाए जाने वाले 7.2 करोड़ दस्तानों की व्यवस्था की जाएगी। 

12:52 PM, 25th Sep
-5 से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं कर सकेंगे। 
-नामांकन ऑनलाइन भी भरे जा सकेंगे।

12:48 PM, 25th Sep
-बिहार पुरुष वोटरों की संख्‍या 3 करोड़ 71 लाख।
-कोरोना पीड़ित भी वोट डाल सकेंगे। इन्हें मतदान के अंतिम समय वोट डालने का अवसर दिया जाएगा।  
-1.89 लाख बैलेट ईवीएम यूनिट का उपयोग किया जाएगा। 
-सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग का समय रहेगा। 

12:46 PM, 25th Sep
-कोरोनाकाल में होने वाले चुनावों में सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा के उपायों पर जोर
-7 लाख हैंड सैनेटाइज का इस्तेमाल किया जाएगा। 
-6 लाख पीपीई किट्‍स और 6 लाख फेस शील्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। 
-बिहार में कुल 7 करोड़ 79 लाख मतदाता हैं। इनमें 3 करोड़ 39 लाख महिला मतदाता।

12:43 PM, 25th Sep
-चुनाव में 46 लाख मास्क का इस्तेमाल किया जाएगा। 
-पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटाई।
-एक बूथ पर अधिकतम 1000 मतदाता होंगे। 
-7 फरवरी 2020 को मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ। 

12:39 PM, 25th Sep
-मुख्‍य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने कहा कि चुनाव नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार।
-70 से अधिक देशों में टाले जा चुके हैं चुनाव। भारत में कोरोना काल में यह पहला चुनाव है।

12:03 PM, 25th Sep
-बिहार में चुनाव टालने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार।
-बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए होंगे चुनाव।
-इस बार चुनाव कराने के लिए ज्यादा कर्मचारियों की पड़ेगी जरूरत।
-सुप्रीम कोर्ट ने याचिका के जवाब में कहा कि चुनाव आयोग इस संबंध में फैसला लेने में सक्षम।

12:02 PM, 25th Sep
-कोरोना की वजह से वर्चुअल होगा चुनाव प्रचार। 
-कोरोनावायरस की वजह से चुनाव टालने की मांग की गई थी। 
-2 से 3 चरणों में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव।
-80 साल से अधिक उम्र के लोगों के घर पहुंचेगा बैलट पेपर।
-1 लाख 80 हजार कर्मचारियों की जरूरत होगी चुनाव में। 
-इस बार 34 हजार पोलिंग बूथ ज्यादा होंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More