ठंड के मौसम में भी स्किन का अन्य मौसम की तरह ही ख्याल रखना होता है। दरअसल, अधिक ठंड के दिनों में धूप में अधिक समय बिताते हैं, ठंड लगने की वजह से जल्दी-जल्दी नहा लेते हैं। लेकिन आसान से उपाय है जिन्हें अलग-अलग दिन फॉलो कर आप बॉडी के अलग-अलग हिस्सों की देखभाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं आसन से टिप्स -
1. चेहरे के लिए संतरे के छिलके पाउडर बना लें।इसके बाद उसमें थोड़ा सा दूध और गुलाब जल डालकर उसमें दूध मिला लें। तीनों को अच्छे से मिला लें और चेहरे पर लगा लें। जब हल्का सा गिला रहे तब हल्के हाथों से रब करें और फिर पानी से चेहरे को धो लें। इससे चेहरे की चमक लौट आएगी।
2. हाथ -पैर की चमक - हाथ-पैर पर टैनिंग छा गई है तो नींबू को उपयोग करें। इसके लिए 2 से 3 चम्मच नींबू लें उसमें थोड़ी सी चीनी मिलाएं और कुछ देर तक हाथों से उसे रब करें। और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके हाथ पैर पर जमा मैल निकल जाएगा और वहीं पुरानी रंगत लौट आएगी।
3. कच्चा दूध का उपयोग भी कर सकते हैं। इसे लगाने से महीने भर से मुंह और हाथ-पैर हो रहे काले फिर से निखर जाएंगे। जी हां, सुबह जब दूध आता है उसे कटोरी में निकाल लें और नहाने से पहले उसे लाग लें। इससे गंदगी निकल जाएगी और त्वचा एकदम सॉफ्ट हो जाएगी।
4. कच्चा दूध और दो चम्मच सेंधा नमक मिक्स कर लें। और उसे हल्के हाथों से बॉडी पर रगड़ें। इसे चेहरे पर नहीं लगाएं। लगाने के 15 मिनट बाद धो लें। खोई हुई रंगत फिर से लौट जाएगी।