Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Valentine Nail Art: वैलेंटाइन पर इस तरह से करें नेल आर्ट, जानें ये 4 स्टाइल

मेकअप और ड्रेस के साथ ही अपने नाखूनों को भी बनाएं सुंदर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Valentine Nail Art

WD Feature Desk

Valentine Nail Art
Valentine Nail Art : लव डे यानी वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2024) के मौसम आ गया है। अधिकतर देशों में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। यह दिन कपल्स के लिए बहुत खास होता है। इस दिन कपल्स रोमांटिक डेट पर जाते हैं और कई तरह की रोचक एक्टिविटी करना पसंद करते हैं। साथ ही अपने प्यार को इज़हार करने के लिए यह खास दिन मनाया जाता है। ALSO READ: Valentine Day Outfit: वैलेंटाइन डे पर स्पेशल दिखने के लिए पहन सकती हैं ये टॉप
 
सिर्फ वैलेंटाइन डे नहीं बल्कि वैलेंटाइन वीक भी लोग उत्साह के साथ मनाते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी रोज डे से होती है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए यह पर्व बेहद खास है। इस खास दिन के लिए आप अपने नेल आर्ट को भ खास बना सकते हैं। अगर आपको नेल आर्ट पसंद हैं और इस वैलेंटाइन कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन Valentine Nail Art Ideas....
webdunia

1. अगर आप इस वैलेंटाइन डे, रेड और पिंक कलर से हटकर कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो यह आर्ट आपके लिए बहुत बेहतरीन है। चॉकलेट ब्राउन नेल आर्ट आपके हाथों पर बहुत अच्छे लगेंगे। आप अपने पार्लर में जाकर भी इस स्टाइल को ट्राई कर सकते हैं। साथ ही घर बैठे भी आप इस नेल आर्ट को बना सकते हैं। 
webdunia

2. अगर अप कुछ सिंपल और एलिगेंट लुक चाहते हैं तो इस नेल आर्ट को भी ट्राई कर सकते हैं। यह पार्टी के लिए बहुत अच्छा है। साथ ही आप कैसुअल मीट में भी इस स्टाइल को वियर कर सकते हैं। यह स्टाइल आपकी वेस्टर्न ड्रेस पर भी बहुत अच्छी लगेगी। इसके अलावा आप कैसुअल वियर या ट्राउज़र के साथ भी इस नेल आर्ट को वियर कर सकते हैं। 
webdunia

3. इस वैलेंटाइन कुछ अलग हटकर और बार्बी के स्टाइल में अपने नेल आर्ट को वियर करें। इस तरह के नेल आर्ट काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। साथ ही आपके दोस्तों को भी यह स्टाइल बहुत पसंद आएगा। पेस्टल कलर की मदद से आपके नेल्स सिंपल और सुंदर लगेंगे। साथ ही ऑनलाइन स्टोर से आप इस तरह के नेल एक्सटेंशन ले सकते हैं या आपको स्टीकर भी मौजूद मिल जाएंगे। 
webdunia

4. यह स्टाइल भी बेहद खास है। अगर आप पिंक कलर नहीं चाहते हैं तो आप किसी भी कलर में इस स्टाइल को वियर कर सकते हैं। यह काफी यूनिक स्टाइल है जो आपके हाथों को बहुत सुंदर बना देगा। साथ ही अगर इस वैलेंटाइन आप कोई सुंदर ड्रेस पहनने का सोच रहे हैं तो इस तरह का नेल आर्ट ज़रूर करवाएं। अगर आप किसी एक्सपर्ट से यह नेल आर्ट करवाएंगे तो आपको बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस वसंत पंचमी पर देवी सरस्वती को चढ़ाएं यह खास भोग, नोट करें रेसिपी