Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Instagram पर वायरल हो रहे हैं Exfoliating Gloves? इस्तेमाल करने से पहले हो जाए सतर्क

हमें फॉलो करें Instagram पर वायरल हो रहे हैं Exfoliating Gloves? इस्तेमाल करने से पहले हो जाए सतर्क
, गुरुवार, 16 मार्च 2023 (18:34 IST)
- ईशु शर्मा
 
इंस्टाग्राम पर कई तरह के कंटेंट हर रोज़ वायरल होते हैं और रील के आने के बाद लोगों में स्किन केयर प्रोडक्ट (skincare product) के लिए इंटरेस्ट भी काफी तेज़ी से बढ़ गया है। इन्ही ट्रेंड के चलते अब इंस्टाग्राम पर एक्सफोलिएटिंग ग्लव्स (exfoliating gloves) काफी तेज़ी से वायरल हो रहे हैं। दरअसल एक्सफोलिएटिंग ग्लव्स (exfoliating gloves) को आप नहाते समय इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपकी डेड स्किन साफ़ होती हैं और ये लूफा या पत्थर वाले से घिसने से काफी बेहतर है। एक्सफोलिएटिंग ग्लव्स (exfoliating gloves) को ऐसे फैब्रिक (fabric) से बनाया गया है जो आपकी त्वचा से डेड स्किन हटाता है और त्वचा को कोमल बनाता है। 
 
कैसे करें Exfoliating Gloves का इस्तेमाल?
 
- आप नहाते समय अपनी त्वचा पर साबुन लगा लें और फिर एक्सफोलिएटिंग ग्लव्स (exfoliating gloves) की मदद से अपनी त्वचा को अच्छे से साफ़ करें।
 
-आप लूफा की जगह एक्सफोलिएटिंग ग्लव्स (exfoliating gloves) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
- एक्सफोलिएटिंग ग्लव्स (exfoliating gloves) का इस्तेमाल आप बॉडी स्क्रब के साथ भी कर सकते हैं।
 
Exfoliating Gloves इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें- 
 
- हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है और ये ज़रूरी नहीं कि एक्सफोलिएट ग्लव्स (exfoliate gloves) हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद हो।
 
- अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है या आपको एक्ने की समस्या है तो आपको इन ग्लव्स का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
 
- ज़्यादा एक्सफोलिएट ग्लव्स (exfoliate gloves) इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर इन्फेक्शन हो सकता है या अपकी त्वचा छील भी सकती है।
 
- एक्सफोलिएट ग्लव्स (exfoliate gloves) के ब्रांड ये दवा करते हैं कि इसमें लूफा और पत्थर वाले से घिसने से कम बैक्टीरिया होते हैं जो कि बिलकुल गलत सूचना है। 
 
- कई ब्रांड के एक्सफोलिएट ग्लव्स (exfoliate gloves) आपकी त्वचा से डेड स्किन निकलने में नाकाम होते हैं इसलिए आपको रिव्यू पढ़कर ही एक्सफोलिएट ग्लव्स खरीदने चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गर्मी के 10 रसीले फल, ताजगी और तरावट के लिए रोज सेवन करें