Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Beauty Tips : घर पर आसानी से मिलने वाली इन दो चीजों से दूर करें स्किन टैनिंग

बिना महंगे प्रोडक्ट्स के, इस देसी फॉर्मूले से हटाएं टैनिंग

हमें फॉलो करें How to Remove Skin Tan

WD Feature Desk

, मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (15:25 IST)
How to Remove Skin Tan
How to Remove Skin Tan : बढ़ते प्रदूषण और धूप के कारण त्वचा पर टैनिंग होना एक सामान्य समस्या है। धूप की किरणों में मौजूद अल्ट्रावॉयलेट (UV) किरणें त्वचा को न सिर्फ काला कर देती हैं, बल्कि इसके कारण त्वचा में रुखापन और झुर्रियां भी आ सकती हैं। ऐसे में कई घरेलू उपाय त्वचा की टैनिंग को हटाने में सहायक हो सकते हैं। उनमें से एक है शैंपू और टूथपेस्ट का मिश्रण। यह उपाय सरल और प्रभावी है, जिसे घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे शैंपू और टूथपेस्ट का उपयोग कर त्वचा की खोई हुई चमक वापस पा सकते हैं।
 
शैंपू और टूथपेस्ट का मिश्रण कैसे काम करता है?
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और मेंथॉल जैसे तत्व होते हैं, जो त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं। ये तत्व डेड स्किन को हटाने और त्वचा के पोर्स को साफ करने का काम करते हैं। इसके साथ ही, टूथपेस्ट का हल्का ब्लीचिंग गुण टैनिंग हटाने में सहायक होता है।
 
शैंपू
शैंपू में क्लीनिंग एजेंट्स होते हैं जो त्वचा को अच्छे से साफ करने में मदद करते हैं। शैंपू त्वचा की सतह पर जमी गंदगी और तेल को निकालता है, जिससे त्वचा क्लियर रहती है और ताजगी महसूस करती है।
 
शैंपू और टूथपेस्ट का मिश्रण बनाने का तरीका
सामग्री :
  • आधा चम्मच टूथपेस्ट (सफेद टूथपेस्ट का उपयोग करें, जेल वाले टूथपेस्ट से बचें)
  • एक चम्मच शैंपू
  • एक चुटकी बेकिंग सोडा (वैकल्पिक)
 
बनाने का तरीका :
  • एक छोटी कटोरी में आधा चम्मच टूथपेस्ट और एक चम्मच शैंपू डालें।
  • यदि आपके पास बेकिंग सोडा उपलब्ध है, तो उसमें एक चुटकी बेकिंग सोडा मिला सकते हैं। यह मिश्रण की प्रभावशीलता बढ़ा सकता है।
  • इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
 
इस मिश्रण का उपयोग कैसे करें?
1. साफ त्वचा पर लगाएं : सबसे पहले, जिस जगह पर टैनिंग है, उसे हल्के गर्म पानी से धोकर साफ कर लें ताकि त्वचा के पोर्स खुल जाएं।
 
2. हल्के हाथों से लगाएं : अब इस मिश्रण को अपने चेहरे, हाथों या पैरों पर टैनिंग वाले हिस्सों पर लगाएं। इसे हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में (घुमाते हुए) लगाएं ताकि त्वचा के पोर्स खुलें और डेड स्किन हट सके।
 
3. 2-3 मिनट तक स्क्रब करें : इस मिश्रण को 2-3 मिनट तक धीरे-धीरे मसाज करें। यह त्वचा की बाहरी सतह पर जमी गंदगी और टैनिंग को हटाने में सहायक होगा।
 
4. पानी से धो लें : अब ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें। त्वचा को सूखाकर मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा में नमी बनी रहे।
 
सावधानियां : 
  • सेंसिटिव त्वचा पर ध्यान रखें : अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगाने से पहले एक छोटे से हिस्से पर टेस्ट कर लें। अगर जलन या रैशेज होते हैं, तो इसका उपयोग न करें।
  • आंखों के पास न लगाएं : टूथपेस्ट में कुछ तत्व होते हैं जो आंखों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इसलिए इसे आंखों के आस-पास ना लगाएं।
  • सप्ताह में एक बार ही उपयोग करें : इस मिश्रण का उपयोग सप्ताह में एक या दो बार से अधिक नहीं करना चाहिए। अधिक उपयोग से त्वचा की नमी खत्म हो सकती है।
  • सूरज में जाने से बचें : इस उपाय को करने के बाद तुरंत सूरज में जाने से बचें। अगर जरूरी हो, तो सनस्क्रीन का उपयोग करें। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में सिर्फ ठेकुआ ही नहीं… इन चीजों को भी प्रसाद में करते हैं शामिल, यहां देखें रेसिपी