अधिकांश लड़कियां व महिलाएं अपने पर्स में लिप ग्लॉस जरूर रखती हैं, रोजाना सूखे होठों को नमी देने के अलावा भी इसकी जरूरत उन्हें पड़ती है। जैसे मेकअप बॉक्स में भी लिप ग्लॉस व लिप बॉम होना जरूरी सा है क्योंकि इसे लगाने के बाद ही होठ लिपस्टिक लगाने के लिए बेहतर तैयार होते है।
आज हम आपको घर पर ही होममेड लिप ग्लॉस बनाने की सरल विधि बता रहे हैं, जिसके बाद आपको बाजार से खरीदी हुई महंगी लिप बॉम की डिब्बी के जल्द खत्म होने की चिंता नहीं सताएगी।
विधि 1
* इस विधि से लिप ग्लॉस बनाने के लिए आपको आधी चम्मच मोम और दो चम्मच कोको बटर चाहिए होगा।
* लिप ग्लॉस बनाने के लिए एक छोटे बाउल में मोम व कोको बटर डालें। अब इस छोटे बाउल को पानी से भरे एक एक बड़े बर्तन रख दे और इसे गैस पर रखें। उबलते हुए पानी में जब बाउल में रखा मोम और कोको बटर पूरी तरह से मिल जाए, तो इसे ठंडा होने के लिए रख दे। ठंडा होने के बाद इसे इस्तेमाल करें।
विधि 2
* इस विधि से लिप ग्लॉस बनाने के लिए आपको 2 चम्मच मोम, 4 चम्मच बादाम का तेल और 2 चम्मच गुलाबजल चाहिए होगा।
* लिप ग्लॉस बनाने के लिए छोटे बाउल में मोम को पिघलाएं, अब इसमें बादाम तेल डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर ले। अब गैस की आंच से उठाकर गुलाब जल डालें। इस मिश्रण को तब तक चलाते रहें, जब तक कि यह गाढ़ा न होने लगे, फिर इसे किसी बोतल में डालें और इस्तेमाल करें।