गरबे के दौरान हम हर दिन नई-नई हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहते है, लेकिन सूखे बेजान बाल इस तमन्ना को पूरा ही नहीं होने देते, क्योंकि रूखें बालों में आप कितनी भी अच्छी हेयर स्टाइल कर लें, वो लुक नहीं मिल पाता जिसकी आपको ख्वाहिश है, लेकिन बालों की सही देखभाल और सही समय पर अगर हेयर स्पा लिया जाएं, तो आप खूबसूरत, सिल्की, शाइनी बाल पा सकती है। वहीं यदि आप कोरोना काल में पार्लर से दूरी बनाएं हुए है, और हेयर स्पा नहीं कर पा रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए है जिन्हें अपनाकर आप घर पर ही हेयर स्पा कर सकती है। आइए जानते हैं....
कैसे करें घर में हेयर स्पा?
बालों को स्वस्थ रखने के लिए इसे पर्याप्त पोषण देना भी जरूरी होता है। इसके लिए अच्छी तरह से अपने बालों की तेल से मालिश करें जिससे कि आपके बालों को पोषण मिल सके। फिर अपने बालों को शैंपू से धो लें।
इसके बाद आप बालों में हेयर स्पा क्रीम का इस्तेमाल करें। आप हेयर स्पा क्रीम घर पर ही बना सकती है।
हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि-
नारियल तेल, ऑलिव ऑयल, ग्लिसरीन, विटामिन ई केप्सूल, ऐलोवेरा जेल इन्हें अच्छी तरह से मिक्स करलें। अब आप इसमें कंडीशनर मिक्स करें। इन सब को एक बार फिर अच्छी तरह से मिक्स करलें। इन्हें आप मिक्सी में भी मिक्स कर सकती हैं। अब इस हेयर स्पा क्रीम को अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। और अपने बालों में स्टीम लें।
स्टीमिंग
अब अपने बालों में आप स्टीम (भाप) लें। भाप की सहायता से ऑइल आपके बालों की जड़ों तक जाएगा। इसे लेने के लिए आप गर्म पानी में तौलिया डुबोकर उसे अच्छी तरह से निचोड़ लें और अपने बालों में लपेटकर रख लें। यह प्रक्रिया 2 से 3 बार करें।