Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Hair Care Tips : जानिए क्यों होती है बालों की समस्या और कैसे पाएं इससे निजात ?

हमें फॉलो करें Hair Care Tips : जानिए क्यों होती है बालों की समस्या और कैसे पाएं इससे निजात ?
कई बार आप बालों की समस्याओं पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन उसके मुख्य कारण को बगैर जाने। बालों की देखभाल करना जितना जरूरी है, उससे भी ज्यादा जरूरी है उनकी जड़ों को पोषित करना। कभी-कभी बालों की समस्याओं का कारण आपके सिर की त्वचा का संक्रमित या बेहद रुखा होना भी होता है। 
 
1 सिर की त्वचा को मॉइश्चराइज करने से बाल भी मजबूत बनते हैं और डैंड्रफ की आशंका भी कम होती है। अगर आपकी त्वचा रुखी है तो सिर की त्वचा भी इसी प्रकृति की होगी रुखी त्वचा वालों को सिर की त्वचा का सोराइसिस हो सकता है जिसे स्कैल्प सोराइसिस कहते हैं। 
 
2 स्कैल्प सोरायसिस में रुखी त्वचा के छोटे-छोटे टुकड़े गिरने लगते हैं जो डैंड्रफ जैसे ही दिखाई देते हैं। इसके विपरीत तैलीय त्वचा वालों को एक अन्य परेशानी होने की संभावना रहती है जिसमें सिर की त्वचा पर चिपचिपे चकत्ते बनने लगते हैं। 
 
3 इसके अलावा बालों की सबसे आम समस्या होती है डैंड्रफ। डैंड्रफ का कारण चाहे जो भी लेकिन इससे बचने के लिए समय-समय पर सिर की त्चचा को मॉइश्चराइज करते रहना जरूरी है। अगर आप बालों की स्टाइलिंग करते हैं तो इसके लिए कम से कम उत्पादों का उपयोग करें। 
 
4 बालों की देखभाल के लिए क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी जगह तेल का प्रयोग करें।  आदि के बजाय तेल बेहतर होते हैं। किसी मॉश्चराइज़िंग क्रीम या लोशन के मुकाबले तेल गहराई से और लंबे समय तक असर करता  है। 
 
5 सिर की त्वचा के लिए कई तरह के तेलों का उपयोग किया जा सकता है, जैसे जोजोबा का तेल। मिनरल ऑयल, कॉड लिवर ऑयल और नारियल तेल का प्रयोग सिर की त्वचा को मॉश्चराइज करने के लिए किया जाता है। सिर की त्वचा स्वस्थ रहेगी तो बाल भी बेहतर बनेंगे। 
 
6  हालांकि त्वचा को नर्म रखने के लिए त्वचा के नीचे स्थित तैलीय ग्रंथि से सीबम या तेल बनता है। हालांकि कई बार यह ग्रंथि पर्याप्त मात्रा में सीबम का उत्पादन नहीं करती, जिससे त्वचा रुखी हो जाती है। इसलिए ऐसी त्वचा पर तेल लगाना फायदेमंद होता है। 
 
7 बालों को शैंपू करना डैंड्रफ से छुटकारा पाने का आसान तरीका है, इससे सिर की त्वचा में जमी गंदगी, अतिरिक्त तेल और डैंड्रफ साफ हो जाते हैं। लेकिन हर बार बाल धोने के लिए एंटी डेंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करना ग़लत है। हर बार एंटी डैंड्रफ शैंपू के उपयोग से समस्या बढ़ सकती है। एंटी डैंड्रफ शैंपू के इस्तेमाल से कोई फायदा न हो रहा हो तो शैंपू को बदलकर देखें। 
 
8 डैंड्रफ के कारण सिर में खुजली होती है और यदि खुजलाने की वजह से सिर में घाव हो गए हों तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सिर की सफाई और भी जरूरी हो जाती है। इसके लिए साधारण शैंपू के बजाय बेबी शैंपू का इस्तेमाल करें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Winter Tips : क्या आप जानते हैं? सर्दी में गुनगुनी धूप लेने के 5 फायदे