इस सब्जी का रस लगाने से कुछ ही दिनों में चेहरे की झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा, मिलेगी जवां और ग्लोइंग स्किन

WD Feature Desk
गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (13:56 IST)
Potato Juice Benefits For skin: उम्र बढ़ने के साथ ही चेहरे पर एजिंग के लक्षण नजर आने लगते हैं जिनमें झुर्रियां और फाइन लाइंस भी शामिल होते हैं। इसकी वजह से चेहरा काफी डल और बेजान नजर आता है। कई लोग झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं। इन्हीं में आलू भी शामिल है। जी हां, आलू हमारे घरों में आसानी से मिल जाता है। आलू के रस में विटामिन बी6 और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में असरदार साबित हो सकते हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरे के टैनिंग भी निकल जाती है। तो आइए, जानते हैं झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए कैसे करें आलू के रस का इस्तेमाल?

आलू का रस
झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए आलू के रस को चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए एक आलू को कद्दूकस करके उसका रस निचोड़ लें। फिर एक कॉटन बॉल की मदद से आलू के रस को अपने चेहरे पर करीब 15 मिनट के लिए लगाएं और उसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। इसके रोज़ाना इस्तेमाल से आपकी त्वचा में कसाव आएगा। साथ ही, दाग-धब्बों की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

आलू का रस और शहद
चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए आप आलू के रस के साथ शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आप 1 बाउल में 3 चम्मच आलू का रस लें और इसमें 1 चम्मच शहद डालकर मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे कर लगाएं। करीब 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे झुर्रियां और फाइन लाइंस धीरे-धीरे कम होने लगेंगी। साथ ही, आपकी त्वचा मुलायम भी बनेगी।

आलू का रस और हल्दी

Beauty Hacks

अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां हैं, तो आप आलू के रस में हल्दी पाउडर मिलाकर भी लगा सकते हैं। बाउल में 2-3 चम्मच आलू का रस लें। इसमें चुटकीभर हल्दी पाउडर मिक्स करें। इस लेप को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप इसका इस्तेमाल सप्ताह में 1-2 बार कर सकते हैं।

आलू का रस और टमाटर का रस
आलू के रस में टमाटर का रस मिलाकर लगाने से चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मदद मिलती है। बाउल में 2 चम्मच आलू के रस में 2 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें। चेहरे पर आलू और टमाटर का रस लगाने से एजिंग के लक्षण कम होते हैं।

Related News

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

शिशु को ब्रेस्ट फीड कराते समय एक ब्रेस्ट से दूसरे पर कब करना चाहिए शिफ्ट?

प्रेग्नेंसी के दौरान पोहा खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानिए गर्भवती महिलाओं के लिए कैसे फायदेमंद है पोहा

Health : इन 7 चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने से दूर होगी हॉर्मोनल इम्बैलेंस की समस्या

सर्दियों में नहाने से लगता है डर, ये हैं एब्लूटोफोबिया के लक्षण

घी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें, छूमंतर हो जाएंगी चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस

सभी देखें

नवीनतम

सार्थक बाल साहित्य सृजन से सुरभित वामा का मंच

महंगे क्रीम नहीं, इस DIY हैंड मास्क से चमकाएं हाथों की नकल्स और कोहनियां

घर में बेटी का हुआ है जन्म? दीजिए उसे संस्कारी और अर्थपूर्ण नाम

क्लटर फ्री अलमारी चाहिए? अपनाएं बच्चों की अलमारी जमाने के ये 10 मैजिक टिप्स

आज का लाजवाब चटपटा जोक : अर्थ स्पष्ट करो

अगला लेख
More