Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Skin Care Tips : इन 6 उपायों से करें ब्राउन स्पॉट को हल्का

हमें फॉलो करें Skin Care Tips : इन 6 उपायों से करें ब्राउन स्पॉट को हल्का
कई महिलाओं को चेहरे व आसपास के हिस्सों पर भूरे-भूरे से निशान हो जाते हैं, जिन्हें ब्राउन स्पॉट कहते हैं। ये निशान हल्के से लेकर गहरे तक हो सकते है जो किसी भी महिला की खूबसूरती को छीनने के लिए काफि है। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिन्हें आजमाकर आप चेहरे के इन ब्राउन स्पॉट व धब्बों को हल्का कर सकते हैं -
 
1 नींबू का रस :
चेहरे पर एक रूई से नींबू का रस लगाएं फिर 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने से ब्राउन स्पाट और झाईयों से निजात पाने में मदद मिलती हैं। 
 
2 टमाटर का रस :
नींबू के रस में टमाटर का रस मिलाकर भी चेहरे पर लगाने से फायदा होगा।
 
3 प्‍याज का रस :
ब्राउन स्पाट से छुटकारा पाने के लिए आप 1 चम्मच प्याज के रस में 2 चम्मच शहद मिलाकर भी दाग-धब्बों पर लगा सकती हैं, फिर 15 मिनट बाद चेहरा धोलें।
 
4 दूध और क्रीम
चेहरे के ब्राउन स्पाट को हल्का करके इन्हें धीरे-धीरे खत्म करने के लिए फटे हुए दूध, क्रीम और शहद का एक मास्क तैयार करें। अब इस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ऐसा करने से चेहरे के दांग-धब्बे व निशान हल्के होने में मदद मिलेगी।
 
 
5 पीला सरसों का लेप :
पीले सरसों का लेप बनाने के लिए इसे पीस लें और दूध में मिलाकर मास्क तैयार कर लें, फिर 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड दें। बाद में चेहरा धोलें। ये चेहरे के डार्क स्पॉट व गहरे निशानों से छुटकारा पाने का एक असरदार तरीका है।
 
6 त्वचा को सूरज की रोशनी से बचाएं :
चेहरे पर ब्राउन स्पॉट होने का एक बड़ा कारण है, सूरज की अल्ट्रावाइलेट किरणें। इसलिए कोशिश करें कि जितना हो सके अपने चेहरे को सूरज की रोशनी से बचाएं और तेज धूप में बाहर न निकलें। अगर निकलना भी पड़े तो संस्क्रीन लगाकर ही निकलें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली हिंसा और हम भारत के लोग : जब एक सरदार ने अपने मान (पगड़ी) से बचाया बच्ची का सम्मान