Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश रखने के 5 टिप्स

हमें फॉलो करें मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश रखने के 5 टिप्स
चाहे आप किसी भी अवसर के लिए मेकअप कर रही हो, चाहे रोजाना का ऑफिस मेकअप हो या शादी-पार्टी के लिए, आप जरूर चाहेंगी कि मेकअप लंबे समय तक टिका रहें और आपको बार-बार इसे ठीक न करना पड़े। मेकअप को ज्यादा देर तक आप कैसे फ्रेश रख सकती हैं? आइए, जानते हैं इसके लिए खास टिप्स -
 
1. अगर मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखना है, तो वाटरप्रूफ एवं हल्का-फुल्का मेकअप करें, जो आपके चेहरे को खूबसूरत तो दिखाए ही, साथ ही सिंपल पानी से हल्का सा फेस वॉश करने पर भी चेहरा बदरंग नहीं होगा।
 
2. जहां तक संभव हो, फाउंडेशन और फेस पावडर का प्रयोग न करें। यदि आवश्यक हो तो फाउंडेशन लगाने के लिए भीगे नम स्पंज का प्रयोग करें। इससे आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा।
 
3. वॉटरप्रूफ काजल का प्रयोग करें या फिर काजल की जगह जैल आई लाइनर या फिर वॉटरप्रूफ लाइनर का प्रयोग करें। गाढ़ी और क्रीमी फेस क्रीम के बजाए तरल फेस क्रीम का प्रयोग करें।
 
4. ट्रेडिशनल मेकअप कर रही हैं तो गीली बिंदी न लगाएं, क्योंकि गीली बिंदी जरा सा भी पसीना आने पर बहने लगती है, जिससे आपका चेहरा रंग-बिरंगा हो जाएगा। अगर आप डिजाइन वाली बिंदी लगा सकती हैं तो वाटरप्रूफ लिक्विड बिंदी लगाएं अन्यथा बाजार में मिलने वाली स्टिकर वाली, बिंदिया लगा सकती है।
 
5. ब्लशर का प्रयोग कर रही हैं, तो वॉटरप्रूफ, क्रीमी ब्लशर का प्रयोग करें। सूखे सिंदूर के स्थान पर रेडीमेड स्टिक वाले सिंदूर का भी प्रयोग कर सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जनवरी 2019 के खास शुभ योग एवं शुभ समय जानिए