अगर आपका चेहरा भी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की तरह गोल है? तो आपको मेकअप करते हुए कोशिश करनी चाहिए कि चेहरे को ओवल शेप में दिखा सके। आइए, हम आपको कुछ ऐसी मेकअप टिप्स बताते हैं जो गोल चेहरे पर सुट करेगी और जिससे चेहरे को ओवल शेप का दिखने में मदद मिलेगी।
1) चेहरे को ओवल शेप देने के लिए -
गोल चेहरे को हर तरफ से थोड़ा-थोड़ा मेकअप से छुपाकर उसे ओवल शेप में लाने की कोशिश करें। इसके लिए जो हिस्से आप छुपा रही है, उन पर थोड़ा डार्क शेड मेकअप करें और जिस हिस्से को ओवल शेप में हाईलाइट कर रही है, उस पर थोड़ा हल्के टोन का मेकअप करें।
2) बेस मेकअप ऐसे करें -
बेस मेकअप करते समय आप माथे, नाक और ठोढ़ी के लिए ब्राइट शेड चुनें बाकी बचे हुए हिस्से के लिए मीडियम शेड चुनें। साथ ही चेहरे के जिन भागों को छुपाना चाहती है, वहां डार्क शेड का बेस मेकअप करें।
3) आई मेकअप ऐसे करें -
आई मेकअप करते हुए आंखों के किनारों पर डार्क आई शैडो लगाएं और धीरे-धीरे हल्का करते हुए ब्लेंड करते जाएं। ऐसा करने से चेहरे को ओवल शेप मिलेगा।