Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कितनी है आपके ब्यूटी प्रोडक्ट्स की लाइफ, जानिए 17 काम की बातें

हमें फॉलो करें कितनी है आपके ब्यूटी प्रोडक्ट्स की लाइफ, जानिए 17 काम की बातें
webdunia

नम्रता जायसवाल

, बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (16:35 IST)
वे ब्यूटी प्रोडक्ट्स जिनका उपयोग अब आपको बंद कर देना चाहिए 
 
हम लड़कियों के मैकअप किट में आज भी ऐसे कई प्रोडक्ट्स होते जो हम सालों से उपयोग कर रहें है लेकिन वे प्रोडक्ट्स आज भी हमारी मैकअप किट का हिस्सा बने हुए है, हम उन्हें नहीं फेंकते सिर्फ इसलिए की अभी वे पूरी तरह से खत्म नहीं हुए है या हमें वे इनते पसंद है कि कई बार तो हम उन्हें उपयोग भी कम करते है कि कही वे ज़्यादा उपयोग से जल्दि खत्म न हो जाए! लेकिन क्या आपको ये पता है कि चाहे आप अपने पसंदिदा प्रोडक्ट्स का उपयोग करे या न करे आपके किट में रखें-रखें ये अपनी शेल्फ लाइफ पूरी करके यू भी खराब हो ही जायगे।   
 
क्या आपने कभी अपने मैकअप किट में रखें सभी प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी तारीख पर गौर किया है! अगर आप ईमानदारी से देखें तो कुछ एक प्रोडक्ट्स आपके मैकअप किट में ऐसे जरुर मिल जायगें जिनकी समयसीमा समाप्त हो चूकि होगी, लेकिन फिर भी आप अभी तक उन्हें इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि फिलहाल में आपको उस प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से कोई नुकसान नहीं होता दिख रहा होगा। 
 
जरुरी है कि कुछ महीनों के अंतराल में आप अपने मैकअप किट को व्यवस्थित जमाते रहें। ये सुनिश्चित करें कि आपके पास कितना स्टॉक है व इनकी एक्सपायरी तारीख क्या है। कौनसा उत्पाद आगे भी उपयोग कर सकती है व कौनसा कूड़ेदान में फेंकने लायक हो गया है। अधिकांश ब्यूटी प्रोडक्ट्स एक बार खोले जाने पर छह महीने से एक वर्ष तक उपयोग कर सकते है। यदि कोई उत्पाद खोला नहीं गया है व ठीक से संग्रहीत करके रखा गया है इस स्थिती में यह तीन साल तक चल सकता है। जिन प्रोडक्ट्स कि एक्सपायरी तारीख निकल गई हो उन्हें बदलते रहें और अपने मैकअप किट को अप टू डैट रखें। जिससे की किसी भी उत्पाद के खराब होने पर उसमे जो बक्टेरिआ व माइक्रोब्स पनपने लगते है उससे आपकी स्किन पर कोइ समस्या न हो।
 
तो आएये जानते है कि एक बार खोले गए प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ कितनी होती है और आपको इन्हें कब बदल देना चाहिए...
 
1. टोनर
 
सामान्य टोनर 1.5 से 2 साल चलते है लिकन कुछ टोनर 6 महिने से 1 साल तक ही चलते है। जब भी आपको टोनर की गंध व गाढ़ापन में फर्क लगे तब समझलें कि इसे आपके किट से हटा कर नया टोनर खरिदने का वक्त हो आगया है।
 
2. मॉइस्चराइज़र
 
सभी मॉइस्चराइज़र व बॉडी लोशन कि शेल्फ लाइफ अलग होती है। आमतौर पर यह आपके मॉइस्चराइज़र कि पैकिंक पर काफि निर्भर करती है। जैसे यदी मॉइस्चराइज़र किसी एयर टॉईट ट्यूब में है तब यह बहुत लंबा यानी कि एक वर्ष या उससे भी अधिक चल सकता है लेकिन यदी जार में है, तो यह 12 महीने तक चलता है। जब क्रिम की बनावट बदलने लगे, वह पतला या कड़क हो जाए है, तब समझ जाए कि किट में नया मॉइस्चराइज़र रखने का समय आगया है।
 
3. सनस्क्रीन
 
किसी भी सनस्क्रीन को 3 साल से ज़्यादा उपयोग नहीं करना चाहिए। यदि सनस्क्रीन उच्च तापमान के संपर्क ज़्यादा देर रहा हो, इसका रंग व खूशबू में फर्क लगे तब भी इसे बदल कर नया सनस्क्रीन खरिद ले।
 
4. प्राइमर
 
यदी आप मैट प्राइमर इस्तमाल कर रही है तो वे सामान्य तौर पर दूसरें तरह के प्राइमरो से थोड़े लंबे चल जाते है। अलग-अलग कंपनी के प्राइमर की एक्सपायरी तारीख भिन्न हो सकती है। आमतौर पर प्राइमर भी हर साल बदला जाना चाहिए।   
 
5. फाउन्डेशन
 
लिक्वीड फाउन्डेशन 1.5 साल तक चल जाते हैं वहि पॉवडर फोर्म में जो फाउन्डेशन आते है वे 1-1.5 साल तक चलते है। लिक्वीड फाउन्डेशन का रंग बदलने व उसमे विभिन्न बैंड दिखने पर समझ जाए कि फाउन्डेशन उपयोग करने योग्य नहीं रहा। सुनिश्चित करें कि पॉवडर फाउन्डेशन का  ढक्क्न सही तरह से बंद करके हि रखें।
 
6. कनसीलर
 
हर 1 साल में के अंतराल में कनसीलर बदल दें।
 
7. मसकारा
 
इनकी शेल्फ लाइफ 6 से 8 महिने तक होती है उसके बाद ये सूखने लग जाते है।
 
8. आईलाइनर
 
लिक्विड आईलाइनर को आप 12 महिने तक इस्तमाल कर सकते है बशर्ते वह सूखा न हो वहि पेंनसील आईलाइनर तब तक इस्तमाल कर सकते है जब तक कि पेंनसील पूरी तरह खत्म न हो जाए। लेकिन पेंनसील लाइनर कि नौक को हर बार आखों पर लगाने से पहले साफ ज़रुर कर ले। पेंनसील लाइनर कि नौक जब सफेद या ग्रें देखे तो समझ जाए कि ये सड़ चूकि है। वहि लिक्विड आईलाइनर अधिक समय बाद सूखने लगते है और इनमें बेक्टेरियां भी पनपने लगते है। 
 
9. ब्लश
 
इन्हें आप 15 से 18 महिने इस्माल करें फिर बदल दें।
 
10. लिपस्टिक
 
आपतौर पर लिपस्टिक 1 साल तक उपयोग कर सकते है, अलग-अलग बैंड की लिपस्टिक की शेल्फ लाइफ अलग हो सकती है, वहि लिपबाम 18 महिनें तक चलते है।
 
11. आई शेडो
 
ये 2-3 साल तक चलते है। जब ये सूखने लगे तब इन्हें बदल दें।
 
12. ब्रशस
 
ब्रश के ब्रसेल्स जब तक टूटने न लगे आप इन्हें इस्तमाल कर सकती है लेकिन याद रहें कि इन्हें पानी व साबून से बीच-बीच में धोकर साफ करते रहें। धूल व गंदगी से भरे ब्रश को स्किन पर इस्तमाल करने से त्वचा में इनफेकशन हो सकता है।
 
13. स्पंज
 
स्पंज में सबसे ज़्य्दा माइक्रोब्स पनपने का खतरा होता है वैसे तो ये 6 महिने से 1 साल तक चलते है लेकिन अगर आप इनका रोजाना उपयोग करती है तो इन्हे हर 3 महिने में बदल लेना चाहिए और कोशीश करें कि इन्हें बीच-बीच में पानी व साबून से धोते रहें।       
 
14. फेस मास्क
 
आमतोर पर यह 2-3 साल खराब नहीं होते है। लेकिन यदी क्रीम में कोई भी बदलाव लगे तो इसे बदल कर नया फेस मास्क लेले।
 
15. नैल पालिश
 
आमतोर पर एक बार शीशी खुल जाने पर यह 2 साल तक खराब नहीं होती है लेकिन जब यह गाड़ी होने लगे तब इसे बदल दे।
 
16. पर्फ्यूम
 
जब तक की खूशबू बदबू में न तबदिल हो जाए आप इन्हें इस्तमाल कर सकते है।
 
17. शैम्पू और कंडीश्नर
 
ये 1 साल से 18 महिने तक सही रहते है। इसके बाद इसका असर कम होने लगता है वहि बॉटल में बेक्टेरिया भी पनपने लगते है इसलिये बेहतर होगा यदि आप इन्हें बताई गई अवधि मे बदल लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बच्चों को दीजिए उनका आकाश