बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ब्रिटेन और दुनियाभर में प्रशंसकों के लिए बंगला, हिन्दी, उर्दू, तमिल, मराठी, सिंहली व पश्तून भाषा में क्रिकेट विश्व कप का नए परिप्रेक्ष्य में कवरेज करने जा रहा है। इंग्लैंड और वेल्स से वर्ल्ड कप के पूरे टूर्नामेंट के दौरान बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के बहुभाषी पत्रकार अपनी न्यूज और व्यूज साझा करेंगे। इसका लाभ भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका में स्थित विश्व कप के लाखों प्रशंसकों को मिलेगा।
बीबीसी न्यूज भारतीय भाषाओं के संवाददाता विनायक गायकवाड़, शिवकुमार उलगनाथन और नितिन श्रीवास्तव इस साल के विश्व कप में आकर्षक स्टोरियां बताएंगे।
भारत के सभी मैचों को कवर किया जाएगा और ब्रिटेन के उन शहरों में जहां मैच हो रहे हैं, प्रशंसकों से बात कर जीत की उम्मीदों पर भी चर्चा की जाएगी।
मैचों के दौरान बीबीसी हिन्दी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तमिल और तेलुगु के सभी प्लेटफॉर्मों पर एफबी लाइव, भविष्यवाणियां, मैच विश्लेषण और विशेष स्टोरी आदि उपलब्ध होंगे।