Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोरोना वायरस : ब्रिटिश पीएम ने बताई हॉस्पिटल की आपबीती

हमें फॉलो करें कोरोना वायरस : ब्रिटिश पीएम ने बताई हॉस्पिटल की आपबीती

BBC Hindi

, रविवार, 3 मई 2020 (09:55 IST)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने इलाज से जुड़ी कई बातें सार्वजनिक की हैं। प्रधानमंत्री जॉनसन 26 मार्च को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दूसरे ही दिन उन्हें आईसीयू में दाख़िल करना पड़ा था। लेकिन पूरी तरह ठीक होने के बाद वो काम पर भी दोबारा वापस आ गए हैं।

सन अख़बार को दिए एक इंटरव्यू में बोरिस जॉनसन ने कहा कि अस्पताल में उन्हें ज़िंदा रखने के लिए डॉक्टरों ने उन्हें कई लीटर ऑक्सीजन दिए थे। उन्होंने कहा कि वो अस्पताल में सिर्फ़ यही सोचते रहते थे कि वो इन सबसे कब बाहर निकलेंगे।

उनकी पार्टनर कैरी साइमंड्स ने कहा है कि उन दोनों ने अपने बेटे का नाम उन दो डॉक्टरों के नाम पर रखा है जो प्रधानमंत्री के इलाज में शामिल थे। उन दोनों ने अपने बेटे का नाम विल्फ़्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन रखा है। प्रधानमंत्री के अस्पताल से बाहर आने के कुछ ही दिनों बाद उनके बेटे का जन्म हुआ था।

बोरिस जॉनसन ने कहा कि डॉक्टरों ने इस बात का भी इंतज़ाम कर लिया था कि अगर उनकी हालत बिगड़ती है तो वो क्या करेंगे। जॉनसन का कहना था, 'ये विश्वास करना मुश्किल था कि सिर्फ़ कुछ ही दिनों में मेरी हालत इतनी ख़राब हो गई थी।

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उनका बहुत ध्यान रखा था जिसके कारण वो ठीक हो सके। सोशल मीडिया पर अपने बच्चे की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैरी साइमंड्स ने कहा कि उनके बच्चे का दूसरा मिडिल नाम निकोलस डॉक्टर निक प्राइस और डॉक्टर निक हार्ट के नाम पर रखा गया है जिन्होंने प्रधानमंत्री की जान बचाई थी।

बीबीसी के राजनीतिक संवाददाता जोनाथन ब्लेक के अनुसार इस बात से पता चलता है कि प्रधानमंत्री के लिए हालात कितने नाज़ुक हो गए थे। दोनों डॉक्टरों ने एक बयान जारी कर प्रधानमंत्री और उनकी पार्टनर को मुबारकबाद दी और उनका शुक्रिया भी अदा किया।

दोनों डॉक्टरों ने बयान जारी कर बताया, इस तरह से पहचाने जाने से हम लोग सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहे हैं। सेंट थॉमस अस्पताल में जिन डॉक्टरों के साथ हमलोग काम करते हैं उनका शुक्रिया अदा करते हैं, और हम लोग इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि हर मरीज़ को सबसे बेहतरीन इलाज मिले। नए परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और ख़ुशियों की हम कामना करते हैं।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स ने अपने बेटे का नाम उन दो डॉक्टरों के नाम पर रखा है जिन्होंने पिछले महीने अस्पताल में प्रधानमंत्री की चिकित्सा की थी। उन्होंने अपने बेटे का नाम विल्फ़्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन रखा है।

कैरी साइमंड्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी और बेटे की एक तस्वीर के साथ लिखा है कि ये नाम अपने दादा-नाना और अस्पताल में बोरिस का इलाज करने वाले डॉक्टरों को सम्मान देने के लिए रखा है। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन हॉस्पिटल के कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए लिखा,मैं इससे ज़्यादा ख़ुश नहीं हो सकती थी। मेरा दिल भर गया है।

उन्होंने लिखा कि उनके बेटे का पहला नाम प्रधानमंत्री के दादा पर, बीच का पहला नाम स्वयं उनके दादा के नाम पर रखा है। उन्होंने आगे बताया कि बेटे के बीच का दूसरा नाम निकोलस, डॉ. निक प्राइस और डॉ. निक हार्ट, के नामि पर रखा गया हैं जिन्होंने पिछले महीने बोरिस की जान बचाई। जोनथन ब्लेक का कहना है कि डॉक्टरों के नाम को ये सम्मान देना इस बात को दर्शाता है कि प्रधानमंत्री की हालत कितनी गंभीर थी।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना: लॉकडाउन से मुसीबत में सुंदरबन के द्वीपों पर रहने वाले