निर्मला सीतारमण बेरोजगारी, निवेश, बैंकिंग की चुनौतियों से कैसे निपटेंगी?

Webdunia
शनिवार, 1 जून 2019 (08:36 IST)
परंजोय गुहा ठकुरता, वरिष्ठ पत्रकार और आर्थिक मामलों के जानकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया है। निर्मला सीतारमण ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थनीति की पढ़ाई की है।
 
नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला रक्षामंत्री बनीं थीं। अब देश की अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी निर्मला सीतारमण के कंधों पर है। इन उपलब्धियों के साथ ही अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने अर्थव्यवस्था को लेकर कई बड़ी चुनौतियां हैं।
 
निर्मला सीतारमण के सामने कौन-कौन सी बड़ी चुनौतियां हैं इस पर बीबीसी संवाददाता अभिजीत श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पत्रकार और आर्थिक मामलों के जानकार परंजोय गुहा ठकुरता से बातचीत की। पढ़ें उनका नज़रियाः 
 
बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती
सबसे पहली चुनौती बेरोजगारी की है। युवाओं के लिए जिस रफ्तार से रोजगार बढ़ने चाहिए वो नहीं बढ़ रहे हैं।
 
2013-14 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि युवाओं के लिए हर साल 1-2 करोड़ नई नौकरियां लाएंगे, लेकिन हमारे पास कोई ऐसे सबूत नहीं हैं कि इस रफ्तार से नई नौकरियां आ रही हैं। एक समय जिन क्षेत्रों में नई नौकरियां आ रही थीं वहां भी इनका आना कम हो गया। एक है आईटी सेक्टर, दूसरा टेलीकॉम सेक्टर।
 
सरकार ने आंकड़ा भी वापस ले लिया, वो भी काफी विवादित है। नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस के लीक हुए डेटा के मुताबिक 45 सालों में बेरोजगारी अपने उच्चतम स्तर पर है।
 
निवेश और औद्योगिक उत्पादन
निवेश लाने की चुनौती है ताकि नई नौकरियां पैदा हों. इसके लिए निवेशक लाने होंगे। निवेश बढ़ाने पर जोर देना होगा। निजी क्षेत्र निवेश नहीं कर रहे हैं। सरकारी निवेश तो एक चीज है लेकिन निजी क्षेत्रों के निवेश को बढ़ाना भी निर्मला सीतारमण के सामने बड़ी चुनौती होगी। जीएसटी एक और चुनौती है जिसे सरल किया जाना जरूरी है। इसके साथ ही आयकर भी उतना ही महत्वपूर्ण है, नहीं तो राजस्व नहीं बढ़ेगा।
 
कच्चे तेल की कीमत बढ़ रही है। महंगाई का दबाव भी बढ़ गया है। जिन नए क्षेत्रों में आगे बढ़ने की सोच रहे थे वो नहीं हो सका। औद्योगिक उत्पादन बीते दो तिमाही में बहुत कमजोर हो गया है। कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम किया जाना चाहिए। पिछले पांच साल में कृषि क्षेत्र में उत्पादन बहुत धीमी गति से बढ़ा है।
 
बैंकिंग और एनबीएफसी सेक्टर
नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनियों की हालत बहुत खराब है। आईएलएंडएफएस यानी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, जो एक बहुत बड़ी संस्था है एक तरह से खत्म हो गई है। बैंकों का एनपीए यानी जो कर्ज उन्होंने दिया है वो वापस नहीं आये, ये भी काफी बढ़े हैं।
 
बैंक का स्वास्थ्य अच्छा नहीं होगा तो वे कैसे उद्योगपतियों और छोटे और मंझोले उद्योगों को कर्ज देंगे? मुद्रा योजनाओं की घोषणाएं की गई थीं, लेकिन आगे बढ़ने के लिए बहुत कुछ करना होगा।
 
आर्थिक अपराध पर लगाम
सरकार ने बहुत सी बातें की थीं। जब नोटबंदी की गई थी तो उस समय कहा गया था कि कालाधन कम हो जायेगा। नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, नितिन संदेसरा, जतिन मेहता जैसे लोग तो विदेश में हैं. क्या इन्हें वापस ला सकेंगे?
 
यदि नहीं तो लोगों को कैसे ये संदेश देंगे कि जो बैंकों का पैसा लेकर भाग गए हैं और जिनके ख़िलाफ़ अगल-अलग केस चल रहे हैं उनपर कड़ी कार्रवाई करेंगे। जब तक ये नहीं दिखा पायेंगे तो आपकी बात पर लोग विश्वास क्यों करेंगे?
 
जीडीपी की विश्वसनीयता?
मंदी के दौर से निकलना आसान नहीं है। विदेश से, निजी क्षेत्र से कैसे निवेश आयेगा? सरकार रोज़गार कैसे बढ़ायेगी? जिस रफ़्तार से सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी में बढ़ोतरी हो रही है, उससे संतुष्ट नहीं हुआ जा सकता और उसे बढ़ाना जरूरी है।
 
जीडीपी किस रफ़्तार से बढ़ रही है यह भी मालूम नहीं है क्योंकि सरकारी आंकड़े की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सिर्फ एक फोटो से हैक हो सकता है बैंक अकाउंट, जानिए क्या है ये नया व्हाट्सएप इमेज स्कैम

Motorola Edge 60 Pro : 6000mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन, जानिए भारत में क्या है कीमत

50MP कैमरे और 5000 mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, मचा देगा तूफान

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

अगला लेख