जैसी है शराब वैसा होगा मिज़ाज

Webdunia
शुक्रवार, 24 नवंबर 2017 (11:21 IST)
एक अध्ययन के मुताबिक अलग-अलग की तरह शराब आपके मिजाज को अलग तरह से असर करती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि स्पिरिट आपको आक्रामक, सेक्सी या यहां तक कि भावुक बना देती है जबकि रेड वाइन या बीयर पीने से व्यक्ति राहत महसूस करता है।

स्पिरिट में अल्कोहल की मात्रा अधिक होती है और इसे भाप से आसवन (बूंद-बूंद इकट्ठा करना) के ज़रिए बनाया जाता है।
 
जर्नल बीएमजे ओपन में छपे इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने 21 देशों के 18 से 34 साल की उम्र के 30,00 लोगों का सर्वे किया। ये सभी लोग बीयर, वाइन या स्पिरिट पीते थे। इन्होंने बताया कि हर किस्म की अल्कोहल, उनपर अलग असर दिखाती थी। हालांकि थोड़ी मात्रा में शराब पीना आनंददायक हो सकता है लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि उनका अध्ययन शराब की लत के ख़तरों से अगाह करता है।
 
काफ़ी समय से शराब पीने के चलते लोगों में इसे बर्दाश्त करने की क्षमता पैदा हो जाती और 'सकारात्मक' भावनाओं के लिए वो और पीना शुरू कर सकते हैं। पब्लिक हेल्थ वेल्स एनएचएस ट्रस्ट से जुड़े शोधकर्ता प्रोफ़ेसर मार्क बेलीज़ का कहना है कि ऐसे लोगों में नकारात्मक भावना पैदा होने का भी ख़तरा रहता है।
 
क्या बताया लोगों ने
इस गोपनीय ऑनलाइन सर्वे में लोगों ने अपने अनुभव साझा किये-
*व्हाइट वाइन के मुक़ाबले रेड वाइन से अधिक आलस आता है।
*लोगों ने बताया कि रेड वाइन या बीयर पीने से अधिक निश्चिंतता का भाव पैदा होता है।
*सर्वे में शामिल 40 प्रतिशत से अधिक लोगों का कहना था कि स्पिरिट उन्हें अधिक सेक्सी महसूस कराता है।
*आधे से अधिक लोगों ने कहा कि स्पिरिट से उन्हें अधिक ऊर्जा और आत्मविश्वास का अनुभव होता है।
*लेकिन एक तिहाई लोगों ने बताया कि स्पिरिट पीने से उनके व्यवहार में आक्रामकता आई।
*अन्य अल्कोहल के मुकाबले स्पिरिट से आक्रामकता, बेचैनी या भावुकता के भाव अधिक आते हैं।
*सभी प्रकार के शराब, ख़ासकर तेज़ शराब के साथ अक्रामकता की भावना के जुड़ाव का मामला, महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में अधिक मिलता है।
 
कितनी मात्रा सुरक्षित
हालांकि, इस अध्ययन के नतीजे केवल व्यवहार के जुड़ाव के बारे में ही बताते हैं, इसका कारण नहीं। प्रोफ़ेसर बेलीज़ का कहना है कि शराब घर में पी जाती है या बाहर ये बहुत महत्वपूर्ण कारक है।
 
उनके मुताबिक, "स्पिरिट जैसा हार्ड ड्रिंक आम तौर पर बाहर पिया जाता है, जबकि वाइन लोग खाने के साथ घर पर पीते हैं।" लेकिन ये इच्छा पर निर्भर करता है। अगर कोई थोड़ा आराम चाहता है तो वो बीयर या वाइन को चुनना पसंद करेगा।
 
उन्होंने कहा कि जिस तरह से अलग अलग शराब को प्रचारित किया जाता है उससे अलग अलग मूड के हिसाब से लोग चुनाव करते हैं लेकिन इससे नकारात्मक भावनाएं भी भड़क सकती हैं। ब्रिटेन के चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर्स दिशानिर्देश के अनुसार, नुकसान से बचने के लिए महिलाओं और पुरुषों को एक सप्ताह में 14 यूनिट से अधिक शराब नहीं पीनी चाहिए।
 
ये असल में 12 पैग स्पिरिट, छह पिंट बीयर या 175 मिलीलीटर के छह ग्लास वाइन के बराबर होता है। एक पिंट (ब्रिटिश) 568 मिलीलीटर के बराबर होता है।

Weather Update : मौसम में होगा उलटफेर, बंगाल की खाड़ी में आएगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया Alert

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- उनके पास है भविष्य के लिए स्पष्ट योजना

Wayanad Election : प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी नामांकन, भाई राहुल के साथ करेंगी रोडशो

बड़ी खबर, देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं

मध्यप्रदेश उपचुनाव में दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, विजयपुर और बुधनी में दिलचस्प मुकाबला

Realme P1 Speed 5G : त्योहारों में धमाका मचाने आया रियलमी का सस्ता स्मार्टफोन

जियो के 2 नए 4जी फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 लॉन्च

2025 में आएगी Samsung Galaxy S25 Series, जानिए खास बातें

iPhone 16 को कैसे टक्कर देगा OnePlus 13, फीचर्स और लॉन्च की तारीख लीक

iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही सस्ते हुए iPhone 15 , जानिए नया आईफोन कितना अपग्रेड, कितनी है कीमत

अगला लेख
More