Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सोशल: 'एक हाथ वाली लड़की' के दीवाने हुए लोग, दे रहे शादी का प्रस्ताव

हमें फॉलो करें सोशल: 'एक हाथ वाली लड़की' के दीवाने हुए लोग, दे रहे शादी का प्रस्ताव
, बुधवार, 16 अगस्त 2017 (15:35 IST)
खामियां हर इंसान में होती हैं, कोई ऐसा नहीं है जिसमें ख़ूबियां ही ख़ूबियां हों। लेकिन ज़िंदगी की जंग वही जीतता है जो कमजोरियों को अपनी ताक़त बना ले और 21 साल की लॉरेन ने यही किया है।
 
पिछले साल हुए एक हादसे में लॉरेन ने अपना एक हाथ खो दिया था। इसके बावजूद उन्होंने अपनी ज़िंदादिली और खिलखिलाहट नहीं खोई। अपने गज़ब के सेंस ऑफ ह्यूमर और हाज़िरजवाबी की बदौलत वह इंटरनेट पर छाई हुई हैं। वो कहती हैं हंसी-मज़ाक करने की इस आदत ने उन्हें तकलीफ़ से निकलने में मदद की।
 
लॉरेन ख़ुद पर हंसते हुए कहती हैं, ''मैं कभी 'ताली बजाने वाली' इमोजी नहीं बनाती क्योंकि मैं असल में ताली बजा ही नहीं पाती।'' पहले उन्हें अपने कटे हुए हाथ पर हंसना अजीब लगता था लेकिन जब से उन्होंने ऐसा करना शुरू किया, सबकुछ बदल गया। लॉरेन ट्विटर पर एक से बढ़कर एक मज़ेदार ट्वीट करती हैं, इंस्टाग्राम पर अपनी ढेर सारी तस्वीरें शेयर करती हैं।
 
इतना ही नहीं उन्होंने डेटिंग साइट 'टिंडर' पर अपनी प्रोफ़ाइल भी बना रखी है और कई लोग उनके दीवाने हैं, उनसे शादी करना चाहते हैं। टिंडर प्रोफ़ाइल में वो अपने व्यक्तित्व को 10 में से 20, चेहरे को 10 में 10 और बॉडी को 10 में 9 नंबर देती हैं। साथ ही वो ये भी बताती हैं उनके 1/2 यानी दो में से एक हाथ ही है।
 
लॉरेन की प्रोफ़ाइल को ख़ूब पसंद किया जा रहा है और कहना ग़लत नहीं होगा कि ये वायरल हो रही है। लोग न सिर्फ उनकी सकारात्मकता से प्रभावित हो रहे हैं बल्कि उन्हें शादी का प्रस्ताव भी दे रहे हैं। यानी लॉरेन अपनी ज़िंदगी को तो भरपूर जी रही ही हैं, साथ ही दूसरों को भी जीना सिखा रही हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुश्किल हालात में जीने वाले जीव