Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जावेद हबीब के 'चौकीदार' बनने से BJP में क्या बदला?

Advertiesment
हमें फॉलो करें jawed habib joined bjp
, मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (13:11 IST)
हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब सोमवार को जब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए तो ये ख़बर सोशल मीडिया पर छा गई। बीजेपी में शामिल होने के बाद जावेद हबीब ने कहा, ''आज तक मैं बालों का चौकीदार था। आज मैं देश का चौकीदार बन गया हूं।''
 
 
जावेद हबीब ने कहा, ''मैं बीजेपी में शामिल होकर खुश हूं। मैंने देखा है कि बीते पांच सालों में पीएम नरेंद्र मोदी देश में कैसे बदलाव लाए हैं। मुझे नहीं लगता कि किसी को अपने बैकग्राउंड की वजह से शरमाना चाहिए। जब मोदी फ़ख़्र से खुद को चायवाला कह सकते हैं तो मैं क्यों खुद को नाई कहने में शर्म करूं।''
jawed habib joined bjp
जावेद हबीब अपने सैलून और बालों के स्टाइल के लिए जाने जाते रहे हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद जावेद हबीब की यही खूबी लोगों को मीम और चुटकुले बनाने का मौक़ा दे गई।
 
ज़ाहिर है कि इसका असर बीजेपी नेताओं की तस्वीरों पर सबसे ज़्यादा दिखा। लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटोशॉप के इस्तेमाल से बीजेपी नेताओं के नए-नए हेयरस्टाइल बनाकर चुटकियां ली।
 
आगे देखिए ऐसी ही कुछ तस्वीरें...
बिलाल अहमद लिखते हैं, ''जावेद हबीब के बीजेपी में शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ कुछ ऐसे दिख रहे हैं।''
 
महेश बाबू लिखते हैं कि जावेद हबीब के शामिल होने के बाद बीजेपी का हाल कुछ ऐसा हो गया।
 
हालांकि कुछ ऐसे लोग भी रहे, जिन्होंने मज़ाक में कहा कि जावेद हबीब के बीजेपी में जाने का विरोध किया जाना चाहिए।
jawed habib joined bjp
इसके नतीजे में कुछ ये तस्वीरें सामने आईं...
 
ट्विटर हैंडल @BelanWali से लिखा गया- जावेद के बीजेपी में जाने पर लोगों ने हबीब सैलून का बायकॉट करना शुरू कर दिया है और यहां जाना शुरू कर दिया है।
 
जावेद हबीब भले ही दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए हों लेकिन इसका असर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी हुआ। और अरविंद केजरीवाल पर फोटोशॉप की मार कुछ ऐसे पड़ी है...
 
मोदी भक्त नाम के यूज़र ने अरविंद केजरीवाल की ये तस्वीर फोटोशॉप की।
 
दीपक ट्वीट करते हैं, ''जावेद हबीब के बीजेपी जॉइन करने के बाद पेड़ के नीचे ईंट पर बैठ कर बाल कटाने वाले भी ट्वीट करेंगे- लेट्स बायकॉट जावेद हबीब।'' 
jawed habib joined bjp
हालांकि कुछ लोग ऐसे भी रहे, जो अतीत को याद करवाना नहीं भूले।
 
@licensedtodream ने लिखा, ''ये वही जावेद हबीब हैं, जिन्होंने एक बार सैलून के विज्ञापनों में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें इस्तेमाल करने पर माफी मांगी थी।''

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदिरा गांधी के किरण बेदी को नाश्ते पर बुलाने की वजह क्या थी? फैक्ट चेक