औरतें जो तलाकशुदा पति को वापस पाने के लिए पैसे देकर अजनबी के साथ सो रही हैं

Webdunia
गुरुवार, 6 अप्रैल 2017 (11:30 IST)
- अतहर अहमद (बीबीसी एशियाई नेटवर्क और विक्टोरिया डर्बिशायर प्रोग्राम)
बीबीसी की एक पड़ताल में पता चला है कि तलाक़शुदा मुस्लिम महिलाओं को इस्लामिक विवाह 'हलाला' का हिस्सा बनाने के लिए कई ऑनलाइन सेवाएं उनसे हज़ारों पाउंड की कीमत वसूल रही हैं। इन मुस्लिम महिलाओं को हलाला का हिस्सा बनने के लिए पहले पैसे देकर एक अजनबी से शादी करनी होती है, उसके साथ सेक्स करना होता है, फिर उस अजनबी को तलाक़ देना होता है ताकि वे अपने पहले पति के पास लौट सकें।
 
फराह (बदला हुआ नाम) जब 20 साल की थीं तब परिवारिक दोस्त के माध्यम से उनकी शादी हुई। दोनों के बच्चे भी हुए, लेकिन फराह का कहना है कि आगे चलकर उनकी प्रताड़ना शुरू हो गई। फराह ने बीबीसी के एशियन नेटवर्क और विक्टोरिया डर्बिशायर कार्यक्रम को बताया, ''पहली बार मेरे पति ने पैसों को लेकर मेरे साथ अपमानजनक व्यवहार किया।''
 
उन्होंने कहा, ''उन्होंने बाल पकड़कर मुझे दो कमरों में घसीटा। वह मुझे घर से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे। वह कई मौक़ों पर पागलों की तरह व्यवहार करते थे।'' इतनी प्रताड़ना के बावजूद फराह को उम्मीद थी कि चीज़ें बदलेंगी। फराह के पति का व्यवहार बड़ी तेजी से बदला। आगे चलकर उनके पति ने उन्हें टेक्स्ट मैसेज के ज़रिए तलाक़ दे दिया।
 
फराह बताती हैं, ''मैं घर में अपने बच्चों के साथ थी और वो काम पर थे। एक गर्मागर्म बहस के दौरान उन्होंने मुझे एक टेक्स्ट मैसेज भेजा- तलाक़, तलाक़, तलाक।'' यह तीन तलाक है जिसमें पति अपनी पत्नी को तीन बार तलाक़ कहता है। मुस्लिमों के बीच यह प्रचलन में है और ऐसा कहने से इस्लामिक विवाह ख़त्म हो जाता है।
 
ज़्यादातर मुस्लिम देशों में तीन तलाक़ पर प्रतिबंध है, लेकिन यह फिर भी हो रहा है। हालांकि ब्रिटेन में यह जानना असंभव है कि कितनी महिलाओं को तीन तलाक़ का सामना करना पड़ा।
 
फराह ने कहा, ''मेरा फ़ोन मेरे पास था। मैंने उस मैसेज को अपने पिता के पास भेजा। उन्होंने कहा कि तुम्हारी शादी अब ख़त्म हो गई। तुम अब उनके साथ नहीं रह सकती हो।'' फराह का कहना है कि वह बुरी तरह से घबरा गई थीं, लेकिन वह अपने पूर्व पति के पास लौटना चाहती थीं।

फराह का कहना है कि वह उनके जीवन का प्यार था। फराह ने कहा कि उनके पूर्व पति को भी इस तलाक़ के लिए खेद था। अपने पूर्व पति को पाने के लिए फराह विवादित चलन हलाला का हिस्सा बनना चाहती थी। तीन तलाक़ से पीड़ित महिलाओं के छोटे तबके में हलाला को स्वीकार किया जा रहा है।
 
जोखिम भरा है हलाला अगले पन्ने पर....

जोखिम भरा है हलाला
मुस्लिमों के एक बड़े वर्ग का मानना है कि हलाला एकमात्र उपाय है जिसके सहारे तलाक़शुदा ज़िंदगी ख़त्म हो सकती है और विवाह को फिर से बहाल किया जा सकता है। लेकिन कई मामलों में जो महिलाएं हलाला चाहती हैं, उनके लिए यह जोखिम भरा रहता है।
आर्थिक रूप से इनका दोहन किया जाता है, ब्लैकमेल किया जाता है और यहां तक की यौन प्रताड़ना का भी सामना करना पड़ता है। मुस्लिमों का बड़ा तबका इस चलन के सख्त ख़िलाफ़ है। इनका कहना है कि इस्लाम में तलाक़ से जुड़े नियमों की व्यक्तिगत रूप से ग़लत व्याख्या की जा रही है।
 
बीबीसी की पड़ताल
लेकिन बीबीसी की पड़ताल में पता चला है कि कई ऑनलाइन सर्विस के ज़रिए हलाला को अंजाम दिया जा रहा है। कई मामलों में तो महिलाओं से हज़ारों पाउंड की कीमत वसूली जा रही है। फ़ेसबुक पर एक आदमी ने हलाला सर्विस का विज्ञापन किया था। इस व्यक्ति ने एक अंडरकवर बीबीसी संवाददाता से कहा कि इसमें एक तलाक़शुदा मुस्लिम महिला को सवा दो लाख रुपये (£2,500) का भुगतान करना होता है। इसके साथ ही शादी पूरी करने के लिए उसके साथ सेक्स करना होता है और उसी वक़्त फिर उसे तलाक़ देना होता है।
 
उस आदमी ने कहा कि उनके साथ और कई लोग काम कर रहे हैं। इसमें से एक ने दावा किया कि हलाला की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू में उन्होंने महिला को तलाक़ देने से इनकार कर दिया था। यहां किसी ने नहीं कहा कि इसमें कुछ ग़लत है। अंडरकवर संवाददाता के साथ बातचीत के बाद जब बीबीसी ने आधिकारिक रूप से इस व्यक्ति से संपर्क किया तो उन्होंने अपने ऊपर लगे सारे इल्जामों को ख़ारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वे हलाला विवाह में कभी शामिल नहीं रहे। उनका कहना था कि उन्होंने फ़ेसबुक अकाउंट महज सामाजिक रूप से एक प्रयोग के लिए बनाया था।
 
क्या किया फराह ने...
फराह हताशा के कारण अपने पति से जुड़ना चाहती थीं। फराह ने हलाला को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश शुरू की। फराह ने कहा, ''मैं जानती थी कि जो लड़कियां परिवार से पीछे छूट गई थीं, उन्होंने वापसी के लिए ऐसा किया। वे मस्जिद गईं। वहां पर एक ख़ास कमरा होता है जिसे बंद कर दिया जाता है। यहां इमाम या कोई और इसे अंजाम देता है। वह महिला के साथ सोता है और वह अन्य लोगों को भी उस महिला के साथ सोने की इजाजत देता है।''
 
लेकिन पूर्वी लंदन में इस्लामिक शरिया काउंसिल तालक़शुदा महिलाओं को लेकर नियमित रूप से काम कर रहा है। काउंसिल हलाला विवाह की कड़ी निंदा कर रहा है। इस संगठन की खोला हसन ने कहा, ''यह ढकोसलापूर्ण शादी है। यह पैसा बनाने का ज़रिया है और मजबूर महिलाओं का शोषण है।''
 
उन्होंने आगे कहा, ''यह पूरी तरह से हराम है। इसके लिए इससे कड़े शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसका दूसरा उपाय मदद और काउंसलिंग है। हम लोग ऐसा करने के लिए किसी को अनुमति नहीं देंगे। चाहे जो भी हो लेकिन आपको हलाला की शरण में नहीं जाना चाहिए।''
 
फराह ने आख़िर में तय किया कि वो अपने पूर्व पति के साथ नहीं जाएंगी और न ही हलाला का रास्ता अपनाएंगीं। हालांकि फराह चेतावनी देती हैं कि उनके जैसी स्थिति में कई औरतें हैं और वो कुछ भी करने को तैयार हैं। वो कहती हैं, ''आप एक तलाकशुदा औरत की हालत नहीं समझ सकते। उस दर्द को एकाकीपन को नहीं समझ सकते। कुछ औरतें जैसा महसूस करती हैं आपको अंदाज़ा भी नहीं होता।''
 
फराहा अपनी बात खत्म करते हुए कहती हैं, ''अपने फैसले के बाद अब मैं बेहतर स्थिति में हूं और कह सकती हूं कि ऐसा करना गलत है और मैं कभी ऐसा नहीं करूंगी लेकिन शायद कुछ समय पहले मैं बहुत बेचैन थी कि किसी तरह मुझे फिर अपने पति के साथ रहने का मौका मिल जाए।''

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

Samsung का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो गया लॉन्च, पॉवरफुल हैं फीचर्स

Realme 14 Pro : रियलमी का सस्ता Phone, ठंड में बदलेगा कलर, फीचर्स भी हैं धमाकेदार

पोको ने लॉन्च किए 2 सस्ते स्मार्टफोन Poco X7 Pro 5G और Poco X7 5G, जानिए फीचर्स

अगला लेख
More