जहाज़ पर 26 भेड़ें, 10 बकरियां तो कैप्टन की उम्र कितनी?

Webdunia
बुधवार, 31 जनवरी 2018 (14:42 IST)
'अगर एक जहाज पर 26 भेड़ें और 10 बकरियां सवार हों तो उसके कप्तान की उम्र क्या होगी?'
 
 
चीन में गणित की परीक्षा के दौरान बच्चों से पूछे गए इस सवाल का जवाब शायद किसी के पास नहीं होगा। चीन के शुनकिंग ज़िले में प्राइमरी स्कूल के बच्चे ये सवाल देखकर चकरा गए और सोशल मीडिया पर बात जंगल की आग की तरह फैल गई। ये सवाल पांचवीं क्लास के बच्चों के प्रश्न पत्र में था जिनकी उम्र 11 साल के आस-पास के होती है। प्रश्न पत्र की तस्वीर और इसका जवाब देने की बच्चों की कोशिश चीन की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
 
 
वीबो पर बहस
ज़ाहिर था कि बहस छिड़नी थी, छिड़ गई और शिक्षा विभाग की तरफ़ से इसका जवाब भी आ गया कि ऐसा किसी ग़लती की वजह से नहीं हुआ बल्कि इसका मक़सद 'बच्चों की जागरूकता' को परखना था। एक बच्चे ने जवाब दिया, "कैप्टन की उम्र कम से कम 18 साल की ज़रूर होगी क्योंकि जहाज़ का कप्तान होने के लिए वयस्क होना ज़रूरी है।"
 
दूसरे स्टूडेंट ने कयास लगाया, "कैप्टन 36 साल का होगा क्योंकि 26 और 10 का जोड़ 36 होता है।"...एक छात्र ने तो हार ही मान ली। उसने लिखा, "कप्तान की उम्र है...मैं नहीं जानता। मैं इसका हल नहीं निकाल सकता हूं।"... इंटरनेट पर हालांकि सभी लोग इतने सीधे-सादे नहीं थे।
 
 
लोगों के सवाल
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक शख़्स ने पूछा, "इस सवाल का कोई तुक नहीं है। क्या टीचर को इसका जवाब मालूम है?"
 
एक अन्य व्यक्ति ने पूछा, "अगर किसी स्कूल में 26 टीचर हैं और उनमें से 10 सोचने-समझने लायक नहीं है तो प्रिंसिपल की उम्र क्या होगी?"
 
लेकिन ऐसे लोग भी थे जिन्होंने स्कूल का बचाव किया। उनकी दलील थी कि इससे बच्चों की समझदारी को परखने की कोशिश की गई है। वीबो पर एक व्यक्ति ने लिखा है, "मुद्दा ये है कि इस सवाल से छात्रों को सोचने का मौका दिया गया है।"
 
एक अन्य व्यक्ति का कहना था, "ये सवाल बच्चों को उनके विचार जाहिर करने के लिए कहता है। उन्हें क्रिएटिव होने का मौका देता है। ऐसे और सवाल उनसे पूछे जाने चाहिए।"
 
चीन की शिक्षा व्यवस्था
शुनकिंग के शिक्षा विभाग ने इस बहस पर 26 जनवरी को एक बयान जारी कर अपना पक्ष रखा। उनका कहना है कि बच्चों की स्वतंत्र रूप से सोचने की काबिलियत और जागरूकता को परखने के मक़सद से ये सवाल पूछा गया था। 
 
चीन की शिक्षा व्यवस्था पारंपरिक रूप से नोट्स बनाने, उन्हें रट्टा लगाने पर जोर देती है। आलोचकों के मुताबिक़ इससे बच्चे क्रिएटिव नहीं हो पाते हैं। शिक्षा विभाग का कहना है कि ऐसे सवाल बच्चों को लीक से हटकर सोचने की चुनौती देते हैं। 
 
और हर बहस में आख़िर में एक शख़्स ऐसा मिलता है जिसके पास हर सवाल का जवाब होता है।
 
वीबो पर एक व्यक्ति ने पोस्ट किया है, "जानवरों के औसत वजन के आधार पर 26 भेड़ों और 10 बकरियों का वजन 7700 किलो हुआ। चीन में 5000 किलो से ज़्यादा वजन का कार्गो जहाज़ चलाने का लाइसेंस लेने के लिए कम से कम पांच साल का अनुभव होना ज़रूरी है। चीन में 23 साल से कम उम्र के व्यक्ति को जहाज़ चलाने का लाइसेंस नहीं दिया जा सकता, इसलिए उस जहाज़ के कैप्टन की उम्र कम से कम 28 साल ज़रूर होगी।"

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का सस्ता Flip स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Realme P1 Speed 5G : त्योहारों में धमाका मचाने आया रियलमी का सस्ता स्मार्टफोन

जियो के 2 नए 4जी फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 लॉन्च

2025 में आएगी Samsung Galaxy S25 Series, जानिए खास बातें

अगला लेख
More