BJP नेता के दलित युवक को पीटने का सच: फैक्ट चेक

Webdunia
गुरुवार, 2 मई 2019 (17:38 IST)
सोशल मीडिया पर एक लड़के की पिटाई का वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता ने एक दलित युवक की सरेआम पिटाई की।

इस वीडियो में दिखाई देता है कि कुछ लोग एक युवक को पकड़कर, डंडों से उसकी पिटाई कर रहे हैं।

बीबीसी के कई पाठकों ने वॉट्सऐप के जरिए हमें यह वीडियो फॉरवर्ड किया है और इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की है।

करीब डेढ मिनट के इस वीडियो के साथ हमें जो मैसेज मिले हैं, उनमें लिखा है कि “बीजेपी विधायक अनिल उपाध्याय की इस हरकत पर क्या कहेंगे पीएम मोदी। दलित, पिछड़े आलीशान कार में भी नहीं घूम सकते हैं?”

हमने पाया कि 29 अप्रैल के बाद से यह वीडियो फेसबुक पर भी कई बड़े ग्रुप्स में शेयर किया गया है।

जिन लोगों ने इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया है, उनका दावा है कि बीजेपी नेता अनिल उपाध्याय ने अपने गुंडों सहित दलित युवक की पिटाई कर दी क्योंकि वो युवक एक आलीशान गाड़ी में घूम रहा था।

लेकिन अपनी पड़ताल में हमने पाया कि ये दावा बिल्कुल गलत है।

वीडियो की हकीकत

रिवर्स इमेज सर्च से पता चलता है कि ये दो साल पुराना वीडियो है।

4 अप्रैल 2017 को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस वीडियो का इस्तेमाल किया गया था।

इन रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो में जिस शख्स की पिटाई हो रही है, वो गुजरात के अहमदाबाद शहर में रहने वाले हार्दिक भरवाड़ हैं।

हार्दिक को पारिवारिक विवाद के चलते उनके ससुराल पक्ष के लोगों ने पीटा था। साथ ही उनकी गाड़ी भी तोड़ दी थी।

इस मामले की पूरी जानकारी लेने के लिए हमने गुजरात पुलिस से बात की।

गुजरात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमें बताया कि ये वीडियो गांधीनगर में स्थित सेक्टर-7 का है।

उन्होंने बताया, “ये पूरा मामला घरेलू हिंसा का था जिसमें लड़की ने अपने पति हार्दिक भरवाड़ पर घरेलू हिंसा और दहेज माँगने का आरोप लगाया था।”

उन्होंने बताया कि जब लड़की ने अपने घर जाकर उसके साथ हुई हिंसा के बारे में बताया था तो लड़की के घरवालों ने हार्दिक भरवाड़ की पिटाई कर दी थी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराये थे और ये मामला अभी भी कोर्ट में लंबित है।

गुजरात पुलिस ने यह साफ किया कि युवक की पिटाई पारिवारिक विवाद के कारण की गई थी और इसका किसी पॉलिटिकल पार्टी से कोई संबंध नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तिरुपति के लड्‍डू में पशु चर्बी का होता था इस्तेमाल

32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

भाजपा नेता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी की जुबान दाग देनी चाहिए

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं

एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की शीर्ष 10 सिफारिशें

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही सस्ते हुए iPhone 15 , जानिए नया आईफोन कितना अपग्रेड, कितनी है कीमत

Apple Event 2024 : 79,900 में iPhone 16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे, एपल ने वॉच 10 सीरीज भी की पेश

iPhone 16 के लॉन्च से पहले हुआ बड़ा खुलासा, Apple के दीवाने भी हैरान

Samsung Galaxy A06 : 10000 से कम कीमत में आया 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला सैमसंग का धांसू फोन

iPhone 16 Launch : Camera से लेकर Battery तक, वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

अगला लेख
More