File photo
Pakistan On Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में धूम है। 22 जनवरी को राम मंदिर समारोह का भव्य आयोजन होगा, जिसमें देश दुनिया से लोग आ रहे हैं। साधू संतों जमा होने वाले हैं। जाहिर है इतने विशाल आयोजन में देशभर के साथ दुनिया के कोने कोने से लोग खासतौर से हिंदू आएंगे। यहां तक कि रिपोर्ट के मुताबिक कई मुस्लिम देशों की शख्सियत भी इस समारोह में शिरकत कर सकती है।
ठीक इसके उलट पाकिस्तान के मुस्लिम भड़क रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान के लोगों को जब यह पता चला कि राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर कई मुस्लिम देश के प्रमुख भी शिरकत करने वाले हैं तो यह बात उससे बर्दाश्त नहीं हो रही है।
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इसकी चर्चा भारत समेत पूरी दुनिया में हो रही है। जबकि राम मंदिर के मुद्दे पर भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रहने वाले कुछ और ही प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्हें ये बात हजम ही नहीं हो रही है कि भारत के अयोध्या में काफी संघर्ष के बाद राम मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है। इसी मुद्दे पर पाकिस्तानी यूट्यूबर नाइला ने अवाम के बीच जाकर लोगों से राम मंदिर को लेकर प्रतिक्रिया ली।
क्या बोले पाकिस्तानी : पाकिस्तानी यूट्यूबर ने पूछा की अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इस पर आप लोग क्या सोचते हैं? इस पर पाकिस्तानी अवाम ने कहा कि हमें इस बात का बहुत दुख है कि बाबरी मस्जिद को गिरा के मंदिर को बनाया गया है। हम चाहते हैं कि दुनिया में मौजूद सारे मुस्लिम देशों को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। हालांकि, एक और पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हमें तो ऐसे मुस्लिम देशों पर लानत भी है, जो राम मंदिर का समर्थन कर रहे हैं।
इस्लाम के लिए शर्म की बात : पाकिस्तान के लोगों को जब पता चला कि राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर कई मुस्लिम देश के प्रमुख भी शिरकत करने वाले हैं तो वो और ज्यादा खफा गए। उन्होंने कहा कि ये इस्लाम धर्म के लिए शर्म की बात है कि मुस्लिम देश के मुखिया मंदिर के उद्घाटन पर जा रहे हैं। पाकिस्तानी अवाम ने कहा कि हमें राम मंदिर बनने की वजह से काफी दुख हो रहा है। इसके अलावा अवाम ने कहा कि अगर आज के तारीख में हमारा नेता इमरान खान रहते तो कभी भी राम मंदिर नहीं बनता।
बता दें कि जहां एक तरफ पाकिस्तानी नागरिक मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत में एक तरफ विकास भी हो रहा है और दूसरी तरफ अपनी आस्था के सबसे बडे प्रतीक भगवान राम का मंदिर भी बन रहा है। वहीं कुछ पाकिस्तानी कह रहे हैं कि पाकिस्तानी सरकार अपने देश के लिए क्या कर रही है।
Edited By : Navin Rangiyal