Ramlala Pran Pratishtha Ceremony: अयोध्या के श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को पहली बार वायुसेना के विमान की लैंडिंग हुई। इसके माध्यम से हवाई अड्डे पर ट्रायल लैंडिंग की गई। इस हवाई का अड्डे का 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री रेलवे स्टेशन का भी लोकार्पण करेंगे।
वायुसेना के यह विमान अयोध्या में रनवे टेस्टिंग के लिए करीब 12 बजे उतरा। पीएम के दौरे से पहले एसपीजी प्रमुख ने भी एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इससे पहले हवाई अड्डे का निरीक्षण करने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय उड़यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर से पहले हवाई अड्डे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रामनगरी अयोध्या धाम पर पूरी दुनिया की नजर लगी हुई है। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर के गर्भगृह में की जाएगी।
दरअसल, जनवरी में अयोध्या की साज-सज्जा दिवाली जैसी होगी। अयोध्या नगरी को सजाया-संवारा जा रहा है। अयोध्या को त्रेता युग की अयोध्या का स्वरूप देने का सरकार प्रयास कर रही है। 30 दिसंबर तक एयरपोर्ट का काम पूर्ण हो जाएगा। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को रनवे पर टेस्टिंग की गई। इस विमान से सिविल एविएशन के अधिकारी अयोध्या पहुंचे थे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala