Ram Mandir Ayodhya: 22 जनवरी को महाराष्ट्र, चंडीगढ़ व पुडुचेरी में पूरे दिन की छुट्टी
मध्य प्रदेश के स्कूलों में पूरे दिन की छुट्टी घोषित
- 22 जनवरी को कहीं पूरी तो कहीं आधी छुट्टी
-
मुद्रा बाजार आधे दिन रहेंगे बंद
-
22 जनवरी को देशभर में उत्सवी माहौल
Ram Mandir Latest News: अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर महाराष्ट्र तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी ने 22 जनवरी को पूरे दिन का सरकारी अवकाश घोषित किया है, जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा और हरियाणा में सोमवार को कार्यालय एवं संस्थान आधे दिन बंद रहेंगे।
महाराष्ट्र सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि 22 जनवरी को राज्य में सरकारी छुट्टी घोषित करने का फैसला किया गया है। वहीं, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने शुक्रवार को घोषणा की कि 22 जनवरी को केंद्र शासित प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को राज्य सरकार के सभी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और उपक्रम बंद रहेंगे।
यहां केंद्र प्रशासित जेआईपीएमईआर ने भी अयोध्या के राम मंदिर में अभिषेक के समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की और मरीजों को इस अवधि के दौरान बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में आने से बचने की सलाह दी।
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासन ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अपने कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित किया है।
केंद्र शासित प्रदेश के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का 22 जनवरी को पूरे भारत में उत्सव मनाया जाएगा। कर्मचारी इस उत्सव में भाग ले सकें इसके लिए यह निर्णय लिया गया है कि चंडीगढ़ प्रशासन के तहत सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम, औद्योगिक प्रतिष्ठान सहित अन्य संस्थान 22 जनवरी को बंद रहेंगे।
राजस्थान में आधे दिन की छुट्टी : राजस्थान सरकार ने जयपुर में जारी एक आदेश में कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर राज्य में 22 जनवरी को राजस्थान में आधे दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। आदेश के मुताबिक, सोमवार को राज्य सरकार के समस्त राजकीय कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों एवं शिक्षण संस्थानों में अपराह्न दो बजे तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
मप्र, हरियाणा में आधी छुट्टी : मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल में एक आदेश में कहा कि राज्य में सभी सरकारी कार्यालय और संस्थान 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। हालांकि राज्य के स्कूलों में पूरे दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है। हरियाणा सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि 22 जनवरी को उसके सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दोपहर ढाई बजे बजे तक आधे दिन की छुट्टी रहेगी।
गुजरात सरकार द्वारा अहमदाबाद में जारी आदेश के अनुसार, सोमवार को राज्य सरकार के सभी कार्यालय और संस्थान दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे ताकि राज्य के लोग प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में भाग ले सकें।
त्रिपरा में भी छुट्टी : त्रिपुरा सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। सरकार की अधिसूचना के मुताबिक, त्रिपुरा सरकार ने 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में छुट्टी घोषित करने का फैसला किया है।
मुद्रा बाजार भी रहेंगे बंद : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण मुद्रा बाजार 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे। यह 9 बजे के बजाय दोपहर ढाई बजे खुलेंगे। आरबीआई ने परिपत्र में कहा कि केंद्रीय बैंक के दायरे में आने वाले बाजारों के लिए कारोबार का समय सोमवार को अपराह्न ढाई बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को अपने सभी कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की।
वहीं, केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) बार एसोसिएशन ने इसके प्रमुख को पत्र लिखकर 22 जनवरी को पूरे दिन की छुट्टी का अनुरोध किया है। बार एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेंद्र सिंह ने कैट के प्रमुख को लिखे पत्र में कहा कि केंद्र सरकार ने देश भर में सोमवार को अपने दफ्तर आधे दिन बंद रखने का फैसला किया है और कैट प्रमुख से आग्रह किया कि शेष आधे दिन की छुट्टी भी घोषित कर दी जाए। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala