अयोध्या में राम मंदिर गर्भगृह में स्थापित की गई भगवान राम के बालरूप रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी।
<
The 1st vision of Prabhu Shri Ramlala has been revealed
— Anu - Proud Indian (@ProudIndian2222) January 18, 2024
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
आसन पर किया गया विराजित : रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में गुरुवार को रामलला विग्रह को अपने आसन पर स्थापित कर दिया गया। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंदिर के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला के विग्रह की स्थापना हुई। चार घंटे तक यह अनुष्ठान चला।
यह पूजा हुई : गर्भगृह में गणेशाम्बिका पूजन, वरुण पूजन, चतुर्वेदोक्त पुण्याह वाचन, मातृका पूजन, वसोर्धारा पूजन (सप्तघृत मातृका पूजन), आयुव्यमन्त्र जप, नान्दी श्राद्ध, आचार्यादि ऋत्विग्वरण, मधुपर्क पूजन, मण्डप प्रवेश, पृथ्वी-कूर्म-अनन्त-वराह-यज्ञभूमि पूजन, दिग्रक्षण, पंचगव्य प्रोक्षण, मण्डपांग वास्तु पूजन, वास्तु बलिदान, मंडप सूत्र वेष्टन, दुग्धधारा, जलधारा करण, षोडश स्तम्भ पूजनादि, मण्डप पूजा (तोरण, द्वार, ध्वज, आयुध, पताका, दिक्पाल, द्वारपालादि पूजा), मूर्ति का जलाधिवास, गन्धादिवास, सायंकालिक मंत्रोच्चारण के द्वारा अनुष्ठान किया गया।
इससे पहले बुधवार देर रात श्रीरामलला की रजत प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य एवं यजमान डॉ. अनिल मिश्रा ने जन्मभूमि परिसर का भ्रमण कराया।