राममंदिर पर फैसले से पहले अयोध्या में विराजे भगवान श्रीराम !, पढ़ें खास खबर

विकास सिंह
शुक्रवार, 8 नवंबर 2019 (14:15 IST)
राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले देवोत्थान एकादशी पर भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। राममंदिर के समर्थक आचार्य किशोर कुणाल के महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से बनाए गए मंदिर में श्रद्धालु भगवान राम के बालरुप से दर्शन  कर सकेंगे। वेबदुनिया से बातचीत में प्राण प्रतिष्ठा सामारोह के आयोजनकर्ता आचार्यक किशोर कुणाल कहते हैं कि रामजन्मभूमि के ठीक बाहर बने मंदिर में भगवान राम के बाल्य स्वरुप की सबसे खूबसूरत मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में के बीच आचार्य किशोर कुणाल ने वेबदुनिया से अयोध्या के वर्तमान माहौल और मंदिर को लेकर खास चर्चा की।

रामजन्मभूमि परिसर के नजदीक स्थित मंदिर में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में किशोर कुणाल कहते हैं कि वैसे तो अयोध्या भगवान राम की नगरी है और यहां के कण-कण में राम है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले यहां के स्थानीय लोग और कार्तिक मेला में देश भर से जो लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे है वो काफी उत्साहित है।

वह कहते हैं कि अयोध्या से उनका पुराना नाता है और मंदिर में भगवान श्रीराम की बाल्यरूप की जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है वह देश ही नहीं दुनिया में भगवान राम की बाल्यरूप मे सबसे सुंदर मूर्ति है। वह कहते हैं कि इन दिनों अयोध्या के माहौल के देखकर ऐसा लगता है कि वह स्वर्ग में है। वह कहते हैं कि इन दिनों तो पूरा देश अयोध्यामय हो गया है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले इस तरह प्राण प्रतिष्ठा के सवाल पर किशोर कुणाल कहते हैं कि इसका फैसले से कोई लेना देना नहीं है, इसकी तैयारी वह पिछले 5 सालों से कर रहे थे। वह कहते हैं कि मंदिर में भगवान राम बाल्य रुप में इस तरह विराजमान रहेंगे कि जो श्रद्धालु रामजन्मभूमि का दर्शन करने जाएगें वह भगवान श्रीराम के बाल्यरुप के दर्शन कर सकेंगे। वह कहते हैं कि जल्द में मंदिर में रामरसोई की भी शुरुआत होने जा रही है जिसमें रामजन्मभूमि का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन मिल सकेगा।

सुरक्षा के नाम पर दर्शन से रोकना गलत – सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या में पुलिस के सख्त सुरक्षा इंतजामों पर पूर्व पुलिस अधिकारी किशोर कुणाल सवाल उठाते हुए कहते हैं कि सुरक्षा के नाम पर रास्ते बंद करना और लोगों को रामजन्मभूमि मे दर्शन करने जाने से रोक देना गलत है। वह कहते हैं कि सुरक्षा के लिए पुलिस को चैकिंग करनी चाहिए लेकिन रास्ते बंद कर लोगों को अपने गंतत्व तक पहुंचने और मंदिरों में दर्शन करने से रोकना गलत है और वह इसका विरोध करते हैं।

Show comments
सभी देखें

श्रीराम कथा

भगवान राम का जन्म लाखों वर्ष पहले हुआ था या 5114 ईसा पूर्व? जानिए रहस्य

भगवान राम के संबंध में 12 रोचक तथ्‍य, आप भी जानिए इस रहस्य को...

उत्तर रामायण : लव और कुश का जीवन परिचय

दिवाली पर जब श्रीराम अयोध्या आए तो हुआ इस तरह स्वागत

राम के वंशज आज भी हैं, जानिए कौन हैं और रहते हैं कहां

भगवान राम की सेना में कौन क्या था, आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे

महर्षि वाल्मीकि की रामायण और गोस्वामी तुलसीदास की रामचरितमानस के उत्तर कांड में फर्क क्यूं?

रामायण काल की 5 खास बातें, जानकर चौंक जाएंगे

वन में प्रभु श्रीराम ने किए थे ये 7 कार्य

कैसे हुई थी प्रभु श्रीराम की मृत्यु

भगवान श्री राम ने भी उड़ाई थी पतंग, रामचरित मानस के बालकांड में है उल्लेख

रामचरित मानस की ये 10 चौपाई आपके जीवन को बदल देगी, होगा चमत्कार

एकश्लोकी रामायण : मात्र एक श्लोक में संपूर्ण रामायण, राम कथा

रामायण का जटायु पक्षी गिद्ध, गरुड़ या कुछ और

भगवान श्री राम अयोध्या आगमन के पहले कहां रुके थे?

सभी देखें

अन्य समाचार

झारखंड में भर्ती परीक्षा, 2 दिन 5 घंटे मोबाइल इंटरनेट बंद

बिगड़ी बात सुधारकर रिश्ते दुरुस्त करना चाहते हैं भारत-मालदीव

गडकरी ने बताया, क्या है लोकतं‍त्र की सबसे बड़ी परीक्षा?

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

अगला लेख
More