Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फोर्ड ईकोस्पोर्ट लांच, जानें खास क्या है...

हमें फॉलो करें फोर्ड ईकोस्पोर्ट लांच, जानें खास क्या है...
भारी-भरकम और शक्तिशाली मोटर बनाने के लिए प्रसिद्ध अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड मोटर्स ने भारत में अपनी नई बहु-प्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट को लॉन्च कर दिया है। उपभोक्ताओं की पसंद और सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए फोर्ड ने इसके पेट्रोल वर्जन में तीन इंजन विकल्पों के साथ-साथ मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया है।
PR

क्या है इसकी कीमत, अगले पन्ने पर..


कीमत : इसकी कीमत भी कुल 5.59 लाख रुपये से शुरू की है। इसी श्रेणी की सबसे सस्ती कार होने का प्ल्स पाइंट इसे लोकप्रिय करने में तुरुप का इक्का साबित हो सकता है। डस्टर की तुलना में इसकी कीमतें कम हैं, जिसके कारण इसके हिट हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
webdunia
PR

ईकोस्पोर्ट के 1.5 लिटर पेट्रोल इंजन वाले बेस मॉडल की कीमत 5.59 लाख रुपये और 1.5 लिटर डीजल वर्जन के बेस मॉडल की कीमत 6.69 लाख रुपये रखी गई है, जबकि डस्टर की कीमत 7.70 से 11.49 लाख रुपये के बीच है। ईकोस्पोर्ट सब-4 मीटर श्रेणी की एसयूवी है और इसे फोर्ड कंपनी की फिएस्टा कार के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ईकोस्पोर्ट में कंपनी ने नए एक लिटर ईकोबूस्ट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है।

क्या है रणनीति : फोर्ड मोटर्स ने ईकोस्पोर्ट की कीमतों को कम रखकर डस्टर, हौंडा कंपनी की सिटी, फोक्सवैगन कंपनी की वेन्टो और ह्यूंडाई कंपनी की वेरना को टक्कर देने का इरादा बनाया है। वैसे ईकोस्पोर्ट के आने से मारुति सुजुकी कंपनी की स्विफ्ट डिज़ायर और टोयोटा कंपनी की इटियोस को भी टक्कर मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि ईकोस्पोर्ट एसयूवी पैटर्न है और इसका सिडान क्लास से मुकाबला कुछ जमता नहीं।
webdunia
PR

दमदार और तेज इंजिन : फोर्ड की ईकोस्पोर्ट को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 13.72 सेकंड का वक्त लगता है और यह शहर की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है। ईकोस्पोर्ट का इंजन पॉवर 89 बीएचपी का है।
webdunia
PR

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

विज्ञापन
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!