Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानिए नैनो ट्‍विस्ट की खास बातें...

Advertiesment
हमें फॉलो करें जानिए नैनो ट्‍विस्ट की खास बातें...
PR

टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती कार नैनो की नया संस्करण नैनो ट्‍विस्ट बाजार में उतारा। टाटा ने इसे भारत की सबसे माइलेज देने वाली कार बताया है। टाटा ने इसे भारत के अच्छी माइलेज देने वाली कार बताया है।

टाटा को नैनो के बारे में शिकायतें मिल रही थीं कि व्यस्त भरे ट्रैफिक में इसे चलाना आसान नहीं हो रहा है इसके स्टेयरिंग को लेकर पार्किंग में भी कुछ परेशानिया आ रही थीं।

अगले पन्ने पर क्या खास है नैनो ट्‍विस्ट में...


webdunia
PR

नैनो में मिल रही इन शिकायतों के बाद टाटा ने नैनो ट्‍विस्ट को इलेक्ट्रॉनिक पॉवर असिस्टेड (ईएसपी) स्टेयरिंग के साथ लांच किया है। नैनो ट्‍विस्ट हाइड्रोलिक पॉवर स्टेयरिंग फीचर्स कार में पहली कार होगी जिसमें यह फीचर है।

इसके पिछले संस्करण में मेकेनिकल स्टील व्हील दिया गया है। इसके स्टेयरिंग के कारण इसे भीड़भाड़ वाले इलाके में भी आसानी से ड्राइव किया जा सकता है।

अगले पन्ने पर, कीमत और फीचर्स और माइलेज...


webdunia
PR

नई टाटा नैनो पावर स्टेयरिंग की कीमत कंपनी ने 2.36 लाख रुपए (नई दिल्ली एक्सशोरूम) तय की है। इसकी प्री बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इस कार में 624 मल्टीप्वाइंट फ्यूल इजेक्टेड इंजन इंजन लगा हुआ है, जो 38 पीएस तथा 51 एनएम का टॉर्क देता है।

इसकी फ्यूट टैंक कैपिसिटी 15 लीटर की है। कंपनी ने इसमें डमसन परपल, पर्ल व्हाइट, रॉयल गोल्ड जैसे रंगों में बाजार में उतारा है। कंपनी के मुताबिक यह कार एक लीटर पेट्रोल में 25.4 किलोमीटर का माइलेज देगी।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi