रफ्तार के साथ 26 किमी माइलेज देगी होंडा की अमेज
, गुरुवार, 11 अप्रैल 2013 (15:39 IST)
होंडा अपनी पहली डीजन इंजन वाली सेडान कार भारत में लांच करने वाली है। खबरों के अनुसार यह कार 11 अप्रैल को लांच होगी। होंडा अमेज के बारे में बताया जा रहा है इस कार का माइलेज 26 किलोमीटर/लीटर होगा। होंडा ने अमेज को ब्रीयो के प्लेटफार्म पर तैयार किया है। फ्रंट से देखने पर गाड़ी का लुक ब्रीयो की तरह लगता है।
हालांकि कार की लंबाई बढ़ाने के लिए सुंदरता से कोई समझौता नहीं किया गया है। ब्रीयो में जहां बॉडी लाइन पिछले डोर पर खत्म होती है, ठीक उसके नीचे से एक नई बॉडी लाइन शुरू होकर बुट स्पेस तक जाती है। इस तरह से ऐसा नहीं लगता है कि ब्रीयो में अलग से बुट स्पेस जोड़ दिया गया हो बल्कि अमेज अपने आप में बेहतर सेडान कार है। बेहतर माइलेज के कारण भारतीय कार प्रेमियों को अपना दीवाना बना सकती है।
अगले पन्ने पर जानिए, क्या है खास है अमेज में...
रेवॉल्यूशनरी आई-डीटीईसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग इस कार में होने से यह बेहतर माइलेज देगी। टाटा मोटर्स की इंडिगो ईसीएस और शेवरले की बीट हैचबैक अभी तक भारतीय कार बाजार की बेहतर माइलेज देने वाली कॉम्पैक्ट कारें मानी जाती हैं। ये कारें एक लीटर डीजल में 25.4 किलोमीटर का माइलेज देती हैं।