Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फोर्ड फिगो का नया अवतार- आकर्षक फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें फोर्ड फिगो का नया अवतार- आकर्षक फीचर्स
, सोमवार, 15 अक्टूबर 2012 (17:52 IST)
फोर्ड ने फिगो के मॉडल्स बाजार में उतारे हैं। हैचबैक कारों का यह नया अवतार है। फोर्ड ने इस कार में कई फेरबदल किए हैं जो कारप्रेमियों को पसंद आएंगे। कार की शुरुआती कीमत 384,999 रुपए तय की गई है। दमदार इंजन के साथ आकर्षक लुक फोर्ड की यह कारप्रेमियों की पसंद बनेगी।


PR
जानते हैं फोर्ड फिगो की खूबियां-

इंजन : पेट्रोल कार में 1.2 लीटर क्षमता का 16 वॉल्व डीओएचसी इंजन, डीजल में 1.4 लीटर क्षमता का 8 वॉल्व सीओएचसी इंजन।

एक्सटीरियर- फोर्ड ने फिगो को चार अलग-अलग वैरिएंट में बाजार में उतारा है। इसके फेसलिफ्ट मॉडल को आकर्षक लुक दिया है, जो पूर्व के मॉडलों से ज्यादा बेहतर है। यह कारप्रेमियों को लुभाएगा।

ग्रील- फिगो में पुराने ग्रील को बदल दिया गया है। इसका ग्रील पूर्व के मॉडल के मुकाबले बेहतरीन है।

इंटीरियर- अगर भारतीय कारप्रेमियों की बात की जाए तो माइलेज के बाद इंटीरियर उन्हें आकर्षित करता है। फिगो में आकर्षक डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील बेहतरीन फीचर हैं। कार के अंदर कूलनेस का अहसास हो, इसके इंटीरियर में ब्लू कलर का प्रयोग किया गया है। कार भीतर भी ज्यादा स्पेस दी गई है।

सुरक्षा- सुरक्षा की दृष्टि से फिगो में दो एयर बैग शामिल हैं। जो कार चालक और सहचालक दोनों की पूरी सुरक्षा करेंगे।


बेहतरीन हैडलाइट : फोर्ड ने फिगो में फ्रंट हेडलैम्प का उपयोग किया है। जो बेहतर रोशनी के साथ इस खूबसूरती प्रदान करता है।

बेहतरीन स्पेस- नई फोर्ड फिगो में बूट में काफी स्पेस दी गई है, जिससे लंबे सफर के लिए ज्यादा से ज्यादा सामान रखा जा सके।

कीमत- फोर्ड फिगो में पेट्रोल की कारों में कीमत फिगो ड्‍यूराटेक एलएक्स आई 3,84999, फिगो ड्‍यूराटेक ईएक्सआई 4,22,999, फिगो ड्यूराटेक जेडएक्सआई 4,52,999, फिगो ड्‍यूराटेक टाइटेनियम 5,01,999 रु. (एक्स शोरूम दिल्ली)।

फोर्ड फिगो डीजल कारों की कीमत- फिगो एलएक्सआई 4,81,999, फिगो ईएक्सआई 5,20,999, फिगो जेडएक्सआई 5,50,999, फिगो ड्‍यूराटेक टाइटेनियम 5,99,999 रु.(एक्स शोरूम दिल्ली)।
(चित्र सौजन्य फोर्ड इंडिया डॉट कॉम)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi