भारत में लग्जरी कारों के बढ़ते बाजार को देखते हुए और उसमे अपनी हिस्सेदारी बनाने के लिए लग्जरी कार बनाने वाली ब्रिटेन की विश्व विख्यात ऑटोमोबाइल कंपनी एक जगुआर (टाटा अधिकृत) ने लंदन में अपनी एक नई एंट्री लेवल कार एक्स ई लॉन्च कर दी है।
जगुआर ने यह कम कीमत की कार बीएमडब्लू की 3 सीरीज, ऑडी ए-4 और मर्सिडीज सी क्लास की गाड़ियों को टक्कर देने के लिए भारतीय बाज़ार में उतारी है। कंपनी के उच्च अधिकारियों के मुताबिक XE खासतौर पर युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाई गई है।
कंपनी सूत्रों ने अनुसार इस गाड़ी की बिक्री 2016 से आरंभ होगी और इसकी कीमत 27,000 पौंड (भारतीय मुद्रा में लगभग 26 लाख रुपये) हो सकती है। इस मायने में XE जगुआर की अब तक की सबसे सस्ती कार बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कार बाज़ार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हाल ही में जगुआर और लैंड रोवर ने अपने 2 नए कारखानों में 2 अरब पौंड का निवेश किया है। यही नहीं जगुआर उत्पादन क्षमता बढाने के लिए कारखानों में 2300 नई नौकरियां भी देगी। बताया जा रहा है कि एक्स ई जगुआर के यूके स्थित नए कारखाने में बनने वाली पहली गाड़ी होगी।
क्या है खास, जानें अगले पन्ने पर...
उल्लेखनीय है कि कार बाज़ार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हाल ही में जगुआर और लैंड रोवर ने अपने 2 नए कारखानों में 2 अरब पौंड का निवेश किया है। यही नहीं जगुआर उत्पादन क्षमता बढाने के लिए कारखानों में 2300 नई नौकरियां भी देगी। बताया जा रहा है कि एक्स ई जगुआर के यूके स्थित नए कारखाने में बनने वाली पहली गाड़ी होगी।
जगुआर के सीईओ डॉ. स्पेथ ने लंदन में नई कार की लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और हम इस नई कार से न सिर्फ बाजार में अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं बल्कि नए ग्राहकों के रूप में नौजवानों और महिलाओं को भी जगुआर से जोड़ने का सपना देख रहे हैं। डॉ. स्पेथ का कहना है कि हमारी नई गाड़ी एक्स ई स्पोर्टी होने के साथ ईंधन के लिहाज से किफायती भी है इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी यह नई कार ग्राहकों को खूब पसंद आएगी और हम अपने प्रतियोगियों से इस सेग्मेंट में भी मुकाबला कर सकेंगे।