Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Tata Motors ने ग्राहकों को दिया झटका! इन गाड़ियों की कीमत में 2% तक की बढ़ोतरी का ऐलान

हमें फॉलो करें Tata Motors ने ग्राहकों को दिया झटका! इन गाड़ियों की कीमत में 2% तक की बढ़ोतरी का ऐलान
नई दिल्ली , शनिवार, 9 मार्च 2024 (16:38 IST)
Tata car prices increase : वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने 1 अप्रैल, 2024 से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें 2 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी लागतों के असर को देखते हुए हो रही है। 
 
दामों में बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी। लेकिन यह वाणिज्यिक वाहनों की पूरी सीरीज पर लागू होगी।
 
कंपनी ने क्यों उठाया यह कदम : कंपनी के मुताबिक उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के असर को कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। कीमतों में बढ़ोतरी एक अप्रैल, 2024 से लागू होगी। 
 
Tata Motors ने कहा कि कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी तक की वृद्धि उनके मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी। Tata समूह की कंपनी देश में ट्रक एवं बस समेत कई तरह के वाणिज्यिक वाहन बनाती है।
 
बिक्री में बढ़ोतरी : Tata मोटर्स की कुल थोक बिक्री फरवरी में 8 प्रतिशत बढ़कर 86,406 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 79,705 इकाई थी। Tata मोटर्स ने हाल में शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल घरेलू बिक्री पिछले साल के इसी महीने के 78,006 इकाइयों के मुकाबले 84,834 इकाई रही, जो 9 प्रतिशत की वृद्धि है।
 
इसमें कहा गया है कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री 51,321 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 43,140 इकाई थी, जो 19 प्रतिशत अधिक है. वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने चार प्रतिशत घटकर 35,085 इकाई रही जो फरवरी 2023 में 36,565 इकाई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुरेश, भला 50 साल का रिश्ता कोई यूं तोड़ता है...