Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टाटा ने हैरियर एसयूवी के साथ पेश किया वारंटी का पैकेज

हमें फॉलो करें टाटा ने हैरियर एसयूवी के साथ पेश किया वारंटी का पैकेज
, शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (12:42 IST)
टाटा ने हैरियर एसयूवी के साथ नए एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज की शुरुआत की है। कंपनी ने इसे 'पेंटाकेयर पैकेज' नाम दिया है। इस अतिरिक्त वारंटी पैकेज की कीमत 25960 रुपए है, जिसके द्वारा ग्राहक अपनी हैरियर की वारंटी को कुल 5-साल/अनलिमिटेड किमी तक बढ़ा सकते हैं। हालांकि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को कार की खरीद के 90 दिनों के भीतर ही यह पैकेज लेना होगा।

टाटा हैरियर के साथ 2-साल/1 लाख किमी की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है। इस नए वारंटी पैकेज के साथ ग्राहक ज्यादा समय के लिए अपनी कार को सुरक्षा का कवच पहना सकेंगे। यह पैकेज इंजन, गियरबॉक्स, एयर कंडीशनिंग सिस्टम, फ्यूल सिस्टम और फ्यूल पंप आदि को कवर करता है।
ALSO READ: होंडा ई के स्पेसिफिकेशन आए सामने, फुल चार्ज में करेगी 220 किमी का सफर
पेंटाकेयर पैकेज में 50000 किमी तक क्लच और सस्पेंशन के रखरखाव की लागत भी शामिल है। वहीं हैरियर के रेग्युलर वारंटी पैकेज में क्लच डिस्क का रिप्लेसमेंट शामिल नहीं होता है। टाटा हैरियर की वर्तमान में कीमत 13 लाख रुपए से 16.76 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

यह 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर, जीप कंपास, महिंद्रा एक्सयूवी500 और हुंडई ट्यूसॉन से है।
(Photo courtesy: Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेता के बेटे की शादी का होर्डिंग गिरा, इंजीनियर युवती की मौत