कारों की बिक्री टॉप गियर में, फरवरी में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी

Webdunia
मंगलवार, 9 मार्च 2021 (17:04 IST)
नई दिल्ली। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री फरवरी महीने में 10.59 प्रतिशत बढ़कर 2,54,058 इकाई पर पहुंच गई। कम बिक्री के पिछले साल के निचले आधार प्रभाव की वजह से माह के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने यह कहा है। 
 
फाडा द्वारा 1,481 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में से 1,274 आरटीओ से वाहनों के पंजीकरण के आंकड़े जुटाए गए हैं। फरवरी 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,29,734 इकाई रही थी।
 
हालांकि समीक्षाधीन महीने में दोपहिया की बिक्री 16.08 प्रतिशत घटकर 10,91,288 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 13,00,364 इकाई रही थी। 
 
इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 29.53 प्रतिशत घटकर 50,020 इकाई रह गई, जो फरवरी, 2020 में 83,751 इकाई रही थी। 
 
इसी तरह तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 49.65 प्रतिशत घटकर 33,319 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 66,177 इकाई रही थी।
 
हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर की बिक्री 18.89 प्रतिशत बढ़कर 61,351 पर पहुंच गई। फरवरी 2020 में 51,602 ट्रैक्टर बिके थे। 
 
विभिन्न श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री फरवरी में 13.43 प्रतिशत घटकर 14,99,036 इकाई पर आ गई जबकि एक साल पहले फरवरी में कुल मिलाकर 17,31,628 वाहनों की बिक्री हुई थी।
 
 बिक्री के आंकड़ों पर फाडा के अध्यक्ष विन्केश गुलाटी ने कहा कि यात्री वाहनों की बिक्री में पिछले महीने 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज हुई। पिछले साल के निचले आधार प्रभाव की वजह से बिक्री ऊंची रही है।
 
 गुलाटी ने कहा कि पिछले साल फरवरी में भारत चरण-चार (बीएस-4) से भारत चरण-छह (बीएस-6) में स्थानांतरण की वजह से बिक्री में गिरावट आई थी। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से भी यात्री वाहनों के लिए इंतजार की अवधि आठ महीने पर पहुंच गई थी।
 
गुलाटी ने कहा कि फाडा के सर्वे के अनुसार इस दौरान वाहनों की उपलब्धता नहीं होने की वजह से 50 प्रतिशत डीलरों की बिक्री में 20 प्रतिशत गिरावट आई थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर

Swift को Maruti Suzuki ने किया और भी सुरक्षित, दे दिया यह महंगी कार वाला standard feature

गोबर से दौड़ेंगी मारुति की कारें? कितना सस्ता होगा चलाना? कितनी रहेगी सेफ? ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्‍स के जवाब

Maruti Suzuki, Hyundai, Tata बाजार में लाएगी Electric Midsize SUVs, फीचर्स में होगा दम, कीमत भी होगी कम

सभी देखें

नवीनतम

39,999 रुपए में OLA का सबसे सस्ता स्कूटर, मिलेगी 112 KM की रेंज

EV India Expo 2024 की ग्रेटर नोएडा में शुरुआत, ईवी के लिए बनेगा गेमचेंजर

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Mercedes-Benz की कारें होंगी महंगी, इस तारीख से बढ़ेंगी कीमतें

अगला लेख
More