Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कारों की बिक्री टॉप गियर में, फरवरी में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी

हमें फॉलो करें कारों की बिक्री टॉप गियर में, फरवरी में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी
, मंगलवार, 9 मार्च 2021 (17:04 IST)
नई दिल्ली। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री फरवरी महीने में 10.59 प्रतिशत बढ़कर 2,54,058 इकाई पर पहुंच गई। कम बिक्री के पिछले साल के निचले आधार प्रभाव की वजह से माह के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने यह कहा है। 
 
फाडा द्वारा 1,481 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में से 1,274 आरटीओ से वाहनों के पंजीकरण के आंकड़े जुटाए गए हैं। फरवरी 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,29,734 इकाई रही थी।
 
हालांकि समीक्षाधीन महीने में दोपहिया की बिक्री 16.08 प्रतिशत घटकर 10,91,288 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 13,00,364 इकाई रही थी। 
 
इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 29.53 प्रतिशत घटकर 50,020 इकाई रह गई, जो फरवरी, 2020 में 83,751 इकाई रही थी। 
 
इसी तरह तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 49.65 प्रतिशत घटकर 33,319 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 66,177 इकाई रही थी।
 
हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर की बिक्री 18.89 प्रतिशत बढ़कर 61,351 पर पहुंच गई। फरवरी 2020 में 51,602 ट्रैक्टर बिके थे। 
 
विभिन्न श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री फरवरी में 13.43 प्रतिशत घटकर 14,99,036 इकाई पर आ गई जबकि एक साल पहले फरवरी में कुल मिलाकर 17,31,628 वाहनों की बिक्री हुई थी।
 
 बिक्री के आंकड़ों पर फाडा के अध्यक्ष विन्केश गुलाटी ने कहा कि यात्री वाहनों की बिक्री में पिछले महीने 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज हुई। पिछले साल के निचले आधार प्रभाव की वजह से बिक्री ऊंची रही है।
 
 गुलाटी ने कहा कि पिछले साल फरवरी में भारत चरण-चार (बीएस-4) से भारत चरण-छह (बीएस-6) में स्थानांतरण की वजह से बिक्री में गिरावट आई थी। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से भी यात्री वाहनों के लिए इंतजार की अवधि आठ महीने पर पहुंच गई थी।
 
गुलाटी ने कहा कि फाडा के सर्वे के अनुसार इस दौरान वाहनों की उपलब्धता नहीं होने की वजह से 50 प्रतिशत डीलरों की बिक्री में 20 प्रतिशत गिरावट आई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lenovo गेमिंग लवर्स के ला रहा है धमाकेदार स्मार्टफोन Legion 2 Pro, 16 जीबी रैम के साथ होंगे धमाकेदार फीचर्स