Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MG Motor की भारत में धमाकेदार इंट्री, लांच की अपनी सबसे लोकप्रिय SUV Hector, जानें फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें MG Motor
, गुरुवार, 16 मई 2019 (20:01 IST)
ब्रिटिश की कार निर्माता कंपनी MG Motor ने भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में धमाकेदार इंट्री करते हुए अपनी सबसे पसंदीदा SUV Hector को लांच कर दिया है। एमजी मोटर ने अपनी नई कार Hector में कई खास फीचर्स दिए हैं, जिसमें क्रूज कंट्रोल, एडजस्टेबल सीटर्स समेत 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं।  
(सभी फोटो : गिरीश श्रीवास्तव)
MG Motor
SUV Hector को चार वैरियंट्स को लॉन्च किया है और इन वेरियंट्स में स्टाइल, सुपर स्मार्ट के साथ शार्प शामिल हैं। एमजी मोटर की एसयूवी हैक्टर की जून में बुकिंग शुरू हो सकती है। हालांकि अब तक Hector की भारत में कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
MG Motor
फीचर्स की बात करें तो एमजी मोटर की SUV Hector को पेट्रोल और डीजल वैरियंट में लॉन्च किया गया है। Hector के पेट्रोल वैरियंट में कंपनी ने 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 143 एचपी की ताकत के साथ 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
MG Motor
दूसरी तरफ कंपनी ने इस एसयूवी में 2.0 डीजल इंजन दिया है, जो कि 170 एचपी की ताकत के साथ 350 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। एमजी मोटर ने दोनों ही वैरियंट में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया है। इसके साथ ही एमजी मोटर ने अपनी नई एसयूवी को ऑटोमैटिक समेत मैन्युअल वेरियंट पेश किए हैं।
MG Motor
Hector की लंबाई 4655 एमएम, चौड़ाई 1835 एमएम और ऊंचाई 1760 एमएम है। एमजी मोटर ने नई एसयूवी में क्रोम फ्रंट फिनिश के साथ काले रंग की ग्रिल दी है। इसके साथ ही एमजी मोटर ने हैक्टर के कई कलर वैरियंट भी लॉन्च किया है। इसमें ग्लेज़ रेड, बर्गंडी रेड, ब्लैक, ऑरोरा सिल्वर के साथ कैंडी वाइट कलर शामिल हैं। 
 
माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Hector का पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरियंट 13.96 का और मैन्युअल वैरियंट 14.16 किलोमीटर का माइलेज देगा। Hector का डीजल वेरियंट 17.14 किलोमीटर के माइलेज की बात कंपनी ने कही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड की उदासी का यह है कारण