मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम MPV XL 6 को बाजार में लांच कर दिया। इसे 9.79 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। कंपनी इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। कंपनी के अनुसार इसे नेक्सा शोरूम पर 11000 रुपए में बुक करवाया जा सकता है।
6 सीटर प्रीमियम MPV (मल्टी परपज वीइकल) है। MPV XL 6 को हाईब्रिड प्रणाली वाले पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। लुक की बात करें तो एमपीवी एक्सएल6 कंपनी की 7 सीट वाली अर्टिगा पर आधारित है।
कार को नेक्सा ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। एक्सएल 6 के मैनुअल संस्करण (जेटा) की कीमत 9.79 लाख रुपए और (अल्फा) की 10.36 लाख रुपए है जबकि ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत 10.89 लाख और 11.46 लाख रुपए रखी गई है।
अतिरिक्त फीचर के तौर पर कंपनी ने MPV XL 6 एलईडी हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, सेकंड रो कैप्टन सीटें और ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर शामिल किए गए हैं।