AI ने तकनीकी सेक्टर को बदलकर रख दिया है। एक ऐसा ही चमत्कार एक इंजीनियर ने किया है। इंजीनियर ने Redmi Note 9 Pro से Alto K10 कोSelf-Driving Car में बदल दिया है। हालांकि इंजीनियर इसे करने में करीब 3 साल की मेहनत लगी है। मेहनत के अब कार सेकंड हैंड गाड़ी से ऑपरेट हो सकती है।
भारत में अभी सेल्फ ड्रायविंग कारों की शुरुआत नहीं हुई है। हालांकि भारत की सड़को पर इस तरह की सेल्फ ड्राइविंग कार का परिचालन अवैध है।
इसके लिए अनुमति की आवश्यता होती है। इस सेल्फ ड्राइविंग ऑल्टो K10 का वीडियो एक मनकरन नाम के व्यक्ति ने एक्स पर शेयर की है।
मनकरन ने ऑल्टो में इलेक्ट्रिकली असिस्टेड स्टीयरिंग लगाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 4-लेन रोड पर ऑल्टो K10 को सेल्फ स्टीयरिंग की सहायता से किस तरह से दौड़ रही है।