Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कम्प्यूटर से चलती है यह बाइक (वीडियो)

हमें फॉलो करें कम्प्यूटर से चलती है यह बाइक (वीडियो)
सुधीर शर्मा- धर्मेंद्र सांगले
इंदौर। देश में बढ़ता प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। वाहनों से निकलता धुआं शुद्ध हवा को जहरीला बना रहा है। यह जहरीली हवा हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। इस बढ़ते प्रदूषण को रोकने की आवश्यकता है। इसी दिशा में इंदौर के एक युवा ने जुगाड़ बाइक बनाई है। यह देश की पहली इको फ्रेंडली बाइक है। अभी तक ऐसी बाइक आपने जेम्स बांड की जासूसी फिल्मों में ही देखी होगी। दिलीप ने इस बाइक को मोडिफाइ किया है। 
 
दिलीप सेन ने ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का कमाल दिखाते हुए यह बाइक बनाई है जबकि वे सिर्फ नौवीं कक्षा पास हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि हुनर किसी डिग्री से नहीं बल्कि मेहनत और जज्बे से मिलता है। इस बाइक को पीयूसी जांच में प्रदूषण विभाग से सर्टिफिकेट भी मिला है। 
 
बचपन से ही कुछ नया करने की चाहत रखने वाले दिलीप सेन की यह बाइक महज चार सेकंड में 100 किमी की रफ्तार से चल सकती है। जेम्स बांड की फिल्मों के शौकीन दिलीप सेन को यह बाइक बनाने का आइडिया हॉलीवुड फिल्मों से ही मिला। 
 
इस बाइक के लिए उन्होंने दो साल पहले काम शुरू किया था। दिलीप ने इस बाइक के इंजन में बदलाव करने के साथ ही इसके साइलेंसर को भी अलग से डिजाइन किया है। हमेशा कुछ नया करने की सोचने वाले दिलीप ने टीवी के रिमोट, फ्रिज, वॉशिंग मशीन तक में प्रयोग किए हैं। उन्होंने जेम्स बांड की फिल्मों की तरह हाइटेक चश्मा, हाइटेक घड़ी भी बनाई है। 
अगले पन्ने पर, प्रदूषण रोकने के लिए बनाया यह सिस्टम...
webdunia
बाइक ऐसे रोकती है प्रदूषण : प्रदूषण जांच में दिलीप की इस बाइक का कार्बन मोनो ऑक्साइड का स्तर बेहद कम निकला है। बाइक से कार्बनडाई ऑक्साइड और हाइड्रोजन क्लोराइड का उत्सर्जन स्तर शून्य है। बाइक में इलेक्ट्रॉनिक और कैटोलिक फिल्टर की मदद से धुएं में मौजूद हानिकारक तत्व पर्यावरण में घुलने से रुकते हैं। बाइक के ईंधन खपत के लिए एक सिस्टम तैयार किया गया है। इसमें फ्यूल सीधे न आकर एक मोटर के जरिए फिल्टर होकर आता है।  
 
जेम्स बांड बाइक : दिलीप ने जेम्स बांड की फिल्मों में फीचर्स से लैस यह बाइक बनाई है। दिलीप ने बताया कि स्मार्टफोन से इस बाइक के माइलेज को सेट किया जाता है। बाइक को स्टार्ट करने के लिए सेंसर तैयार किया गया है। एक बटन से ही बाइक स्टार्ट और बंद हो जाती है। दिलीप ने बाइक स्टार्ट करने के लिए फिंगर सेंसर बनाया है इसके अलावा मोबाइल से जीपीएस लोकेशन, दो कैमरे (जो ऑटोमेटिंग रिकॉर्डिंग मोड) पर रहते हैं। इंटरनेट, लाइट मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक हैडलाइट, जो अंधेरे में ऑन और दिन में ऑटोमैटिक बंद हो जाती है। 
 
बाइक में लगे हैं ये इमरजेंसी फीचर्स : दिलीप ने इस बाइक में कई इमरजेंसी फीचर्स भी लगाए हैं। अगर गाड़ी पंक्चर हो जाए तो इसमें ऑटोमैटिक हवा भरने का सिस्टम भी दिलीप ने लगाया है। बाइक का इंजन गर्म होने पर इसमें ऑटोमैटिक कूलिंग भी लगा हुआ है। इसके कैमरे भी ऑटोमैटिक रिकॉर्डिंग मोड में रहते हैं और घर के कम्प्यूटर में कैमरे की रिकॉर्डिंग होती रहती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पांचवां वनडे : भारत-वेस्टइंडीज मैच का ताजा हाल