नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने कहा कि उसे अपनी कार वेरना के लिए पहले दस दिन में ही 7000 से अधिक बुकिंग मिली है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने नई वेरना 22 अगस्त 2017 को पेश की थी और उसके बाद से 70,000 से अधिक लोग उसके बारे में पूछताछ कर चुके हैं।
एचएमआईएल के सीईओ वाईके कू के अनुसार ‘अगली पीढ़ी की वेरना के लिए हमारी बुकिंग मासिक लक्ष्य से लगभग दोगुनी है। कंपनी पहले 10,000 ग्राहकों को वरना की आपूर्ति दीवाली से पहले करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी का कहना है कि वह पहले 20,000 ग्राहकों को नई वरना 7.99 लाख रुपए व 12.61 लाख रुपए के पेशकश मूल्य (दिल्ली शोरूम) में उपलब्ध करवाएगी। (भाषा)