Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हुंडई की यह पसंदीदा कार, नए अवतार में सड़कों पर दौड़ने को तैयार

हमें फॉलो करें हुंडई की यह पसंदीदा कार, नए अवतार में सड़कों पर दौड़ने को तैयार
हुंडई भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमेकर कंपनी है। इसके पोर्टफोलियो में कई आकर्षक और स्टाइलिश मॉडल्स हैं। इन्हीं में से एक है एलीट आई-20। यह कार लगातार कार ऑफ द ईयर भी रह चुकी है। यह कार होंडा की जैज, मारुति सुजुकी बैलेनो और वोक्सवैगन पोलो जैसी कारों को खासी टक्कर देती नजर आती है। ( All Photo Courtesy : Twitter) 
 
 
webdunia
साउथ कोरियन कंपनी एलीट आई 20 का फेसलिफ्ट वर्जन 2018 पेश करने की तैयारी कर रही है। इसे भी ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। खबरों के अनुसार कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग भारतीय सड़कों पर की है। इसके नए अवतार को नई दिल्ली में ऑटो एक्सपो 2018 में जनता के सामने लाया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस कार टच स्क्रीन भी 7.5 का रखा जा सकता है। इस कार का डिजाइन कहीं न कहीं आई 30 मॉडल से मिलता-जुलता रहेगा। 
webdunia
हुंडई एलीट फेसलिफ्ट को प्रीमियम हैचबैक वर्जन में उतारा जा सकता है। पिछले मॉडल की तुलना में यह और अधिक स्टाइलिश और आकर्षक हो सकती है। नए फीचर्स के साथ ही इसके लुक में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कंपनी इसे पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स में बाजार में उतारेगी। एलीट के इस मॉडल में 1.4 लीटर का U2 सीआरडीआई डीजल इंजन हो सकता है जिससे 90 bhp पीक पॉवर और 220 एनएम टार्क उत्पन्न करने की क्षमता होगी।
webdunia
हुंडई एलीट फेसलिफ्ट को प्रीमियम हैचबैक वर्जन में उतारा जा सकता है। पिछले मॉडल की तुलना में यह और अधिक स्टाइलिश और आकर्षक हो सकती है। नए फीचर्स के साथ ही इसके लुक में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कंपनी इसे पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स में बाजार में उतारेगी। एलीट के इस मॉडल में 1.4 लीटर का U2 सीआरडीआई डीजल इंजन हो सकता है जिससे 90 bhp पीक पॉवर और 220 एनएम टार्क उत्पन्न करने की क्षमता होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोजर फेडरर 14वीं बार 'ऑस्ट्रेलियन ओपन' के सेमीफाइनल में