Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Hyundai जल्द लांच करने वाली है दुनिया की सबसे सस्ती SUV Bayon, जानिए फीचर्स

हमें फॉलो करें Hyundai जल्द लांच करने वाली है दुनिया की सबसे सस्ती SUV Bayon, जानिए फीचर्स
, सोमवार, 1 मार्च 2021 (17:20 IST)
Hyundai अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Bayon को 2 मार्च लांच करने जा रही है। Hyundai ने बीते सप्ताह इस कार का टीजर लॉन्च किया था। हुंडई की नई Bayon एसयूवी दूसरी कारों से बहुत अलग होगी। कंपनी का दावा है कि Bayon SUV सेगमेंट में दुनिया की सबसे सस्ती एसयूवी होगी।
 
Hyundai ने अपनी एसयूवी Bayon का नाम फ्रांस के शहर के नाम पर रखा है। बेयोन दक्षिण पश्चिम फ्रांस में स्थित शहर है इससे पहले भी हुंडई दूसरे देशों के शहरों के नाम पर अपनी कार के नाम रख चुकी है।  जैसे Tucson और Santa Fe कार के नाम New Mexico के Arizona प्रांत के शहरों के नाम पर रखे गए हैं।
 
कैसा है कार का इंजन : खबरों के मुताबिक इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो कि 84 PS की पावर 122 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।ये एसयूवी 1.0 लीटर की क्षमता के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उतारी जा सकती है, जो कि 100 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये 5 और 6 स्पीड मैुनअल के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। 
 
कंपनी ने कार में मेन लैंप के टॉप पोर्शन पर इंडिकेटर दिए हैं और साथ ही इसमें वर्टिकल स्पलिट हेडलैंप और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स का इस्तेमाल किया है। इस SUV में पीछे की तरफ से बूमरैंग शेप की  LED का इस्तेमाल किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी कंपनी का दावा, चीनी हैकरों ने भारत के ऊर्जा क्षेत्र को बनाया था निशाना