Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

होंडा ने शुरू की अफ्रीका ट्विन की बुकिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें होंडा ने शुरू की अफ्रीका ट्विन की बुकिंग
नई दिल्ली , सोमवार, 15 मई 2017 (23:15 IST)
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने देश में अपनी नई होंडा सीआरएफ 1000 एल अफ्रीका ट्विन की बुकिंग शुरू कर दी जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 12.90 लाख रुपए है।
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में बताया कि उसके द्वारा देश में पेश की गई यह पहली 1000 सीसी 'मेक इन इंडिया' एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल है। बुकिंग केवल पहले 50 उपभोक्ताओं के लिए खुली है। बुकिंग के बारे में जानकारी के लिए उपभोक्ता भारत के 22 शहरों में मौजूद होंडा के एक्सक्लुसिव सेल्स एवं सर्विस वर्ल्ड आउलेट से संपर्क करना होगा।
 
कंपनी के विक्रय एवं विपणन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदविंदर सिंह गुलेरिया ने यह घोषणा करते हुए कहा कि ऐसा कोई फीचर नहीं है जो एक मोटरसाइकल प्रेमी को अफ्रीका ट्विन से दूर रख सके। यह सबसे भरोसेमंद एवं बेहतरीन एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबर, पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी कटौती