नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत यात्री वाहनों पर क्षतिपूर्ति उपकर बढ़ाए जाने से अपने मॉडलों के दाम 89,069 रुपए तक बढ़ा दिए हैं।
कंपनी ने गुरुवार को बताया कि बढ़ी हुई कीमतें 11 सितंबर से लागू हो गई हैं जिस दिन बढ़ा हुआ उपकर लागू हुआ था। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सीआरवी पेट्रोल के 2.4 लीटर इंजन वाले मॉडल में की गई है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 25 लाख 47 हजार 350 रुपए से बढ़ाकर 26 लाख 36 हजार 419 रुपए कर दी गई है।
सीआरवी के दो लीटर इंजन वाले मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत 75 हजार 304 रुपए और ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन की कीमत 81 हजार 332 रुपए बढ़ाई गई है। कंपनी ने बताया कि दिल्ली में बीआर-वी के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16 हजार 994 रुपए तक और डीजल वेरिएंट की कीमत 18,242 रुपए तक बढ़ी है। होंडा सिटी के विभिन्न मॉडलों में पेट्रोल संस्करणों की कीमत 18,713 रुपए और डीजल संस्करणों की 18 हजार 791 रुपए बढ़ाई गई है। (वार्ता)